अरे ये दूल्हा तो चोर निकला, शादी से 1 दिन पहले गिरफ्तार, जयपुर में नौकर बनकर किया था कांड राजस्थान By Nayan Datt On May 21, 2025 राजस्थान के जयपुर की गांधी नगर थाना पुलिस ने एक चोर की गिरफ्तारी की है. चोर की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से की गई है. आरोपी ने गांधी नगर थाना इलाके के यूनिवर्सिटी रोड के जेकेडी लैण्डमार्क बिल्डिंग के फ्लैट में नौकर बन बुजुर्ग दंपती की सेवा के बहाने सोने के जेवर चोरी किए. इस संबंध में 12 अप्रैल को एक महिला ने थाने में मामला दर्ज करवाया था. आरोपी की पहचान संदीप चौधरी (25) के रूप में हुई है. यह भी पढ़ें राजस्थान बोर्ड 12वीं में लड़कियों ने मारी बाजी, लड़के हुए… May 22, 2025 आजादी के 78 साल बाद राजस्थान के सबसे ऊंचे गांव में पहला… May 19, 2025 महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि वह जेकेडी लैण्डमार्क बिल्डिंग में फ्लैट में रहती हैं. सामने उनके सास ससुर रहते हैं, उनकी सेवा के लिए संदीप चौधरी नाम के युवक को रखा था. उसने उनके घर से जेवर चोरी किए हैं. वहीं पुलिस से आरोपी को उसकी शादी से एक दिन पहले गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से पुलिस ने आठ लाख रुपए मूल्य की सोने की चेन और कंगन बरामद किए हैं. मामले में पुलिस ने क्या बताया इस पूरे मामले में गांधी नगर थानाधिकारी नेआशुतोष सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी संदीप वर्मा उत्तर प्रदेश के बस्ती का निवासी है. संदीप एक अप्रैल को काम के लिए जयपुर आया था. तीन से नौ अप्रैल तक उसने जौकेडी लैणडमार्क गांधी बिल्डिंग के प्लैट में काम किया. इस दौरान आरोपी वहां से एक सोने की चैन और दो हाथ के कंगन चुरा ले गया. गांधी नगर थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि 20 मई को आरोपी की शादी है. वो उत्तर प्रदेश के बस्ती में अपने घर पर है. इस पर पुलिस ने आरोपी को बस्ती में उसके घर से दबोच लिया. Share