ऑपरेशन सिंदूर पर बने डेलीगेशन में शामिल हुए TMC के अभिषेक बनर्जी, पहले यूसुफ पठान का आया था नाम मुख्य समाचार By Nayan Datt On May 20, 2025 संसदीय कार्य मंत्रालय ने विदेश में भारत का पक्ष रखने वाले भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले सांसदों के नामों में अब टीएमसी से अभिषेक बनर्जी के नाम पर मुहर लगा दी है. टीएमसी की तरफ से अब अभिषेक बनर्जी सर्वदलीय टीम का हिस्सा होंगे. यह भी पढ़ें रेप पीड़िता को नहीं मिला इलाज, मौत के बाद जागा प्रशासन, 2… Jun 4, 2025 प्रोफेसर अली खान को मिली जमानत, सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- महिला… May 21, 2025 ऑपरेशन सिंदूर के लिए अभिषेक बनर्जी से पहले केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक के लिए विदेश जाने के लिए टीएमसी की तरफ से सांसद यूसुफ पठान का नाम चुना था, लेकिन पार्टी की तरफ से इस पर सवाल खड़े किए गए इसी के बाद अब नाम बदला गया है और अभिषेक बनर्जी पार्टी की तरफ से विदेश जाएंगे. ममता बनर्जी ने की फोन पर बात सूत्रों के मुताबिक, सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में यूसुफ पठान की जगह टीएमसी की तरफ से अभिषेक बनर्जी जाएंगे यह फैसला किरण रिजीजू ने ममता बनर्जी से फोन पर बात किए जाने के बाद किया है. जानकारी के मुताबिक, इस मामले को लेकर ममता बनर्जी ने रिजीजू को फोन किया था और फिर उन्होंने यह फैसला लिया. यूसुफ पठान के नाम पर सियासत इससे पहले जब केंद्र की तरफ से यूसुफ पठान के नाम का ऐलान किया गया था तब सीएम ममता बनर्जी ने यह बात साफ कर दी थी कि प्रतिनिधिमंडल में पार्टी की तरफ से कौन शामिल होगा, इसके लिए नाम जानने के लिए पार्टी से नहीं पूछा गया. उन्होंने केंद्र सरकार को लेकर कहा, वो अपने आप सदस्य का नाम तय नहीं कर सकते. यह उनकी पसंद नहीं है, पार्टी फैसला करेगी. इसी के साथ जिस समय यूसुफ पठान का नाम सामने आया तभी अभिषेक बनर्जी का भी बयान सामने आया था. उन्होंने कहा था, केंद्र को विपक्ष के साथ चर्चा करके यह तय करना चाहिए था कि कौन सा प्रतिनिधि भेजना है. बनर्जी ने कहा, “केंद्र सरकार तृणमूल के प्रतिनिधि का फैसला कैसे कर सकती है? उन्हें यह तय करने के लिए विपक्ष के साथ चर्चा करनी चाहिए थी कि कोई पार्टी कौन सा प्रतिनिधि भेजेगी. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक यूसुफ पठान से पहले केंद्र सरकार ने सुदीप बंद्योपाध्याय का नाम पेश किया था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से उनके इनकार करने के बाद यूसुफ पठान का नाम सामने आया था. Share