हवाओं की गति में ही छिपा है वो ‘राज’, दिल्ली में धुंध से ऐसे मिलेगी राहत,क्या बोला IMD? दिल्ली/NCR By Nayan Datt On May 15, 2025 उत्तर-पश्चिम भारत में उत्तर-दक्षिण में उच्च दबाव की वजह से 14 मई की रात से 15 मई की सुबह तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान में 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से धूल भरी हवाएं चलीं. इन तेज हवाओं के प्रभाव में धूल पश्चिमी राजस्थान से उत्तरी राजस्थान, दक्षिणी पंजाब और दक्षिणी हरियाणा होते हुए दिल्ली एनसीआर तक पहुंच गई, जिससे दृश्यता में कमी आई और इस दौरान बीच-बीच में आईजीआई एयरपोर्ट में सबसे कम दृश्यता 1200 मीटर दर्ज की गई. हालांकि आईएमडी ने कहा कि हवाओं की गति बढ़ने से दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर -पश्चिमी राज्यों में धुंध छटेगी. यह भी पढ़ें यूपी-नोएडावालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट से… Jul 7, 2025 6 साल पहले जिस व्यापारी का हाथ देखकर बताया था भविष्य,… Jul 7, 2025 आईएमडी ने जयपुर को लेकर कहा कि 14 मई को राजस्थान में धूल भरी आंधी की भविष्यवाणी की थी. आज सुबह से दृश्यता में सुधार हुआ और आज 11 बजकर 30 मिनट पर बजे 4000 मीटर हो गई. 15 मई को दिल्ली में शाम और रात के समय 15-25 से 35 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने के साथ गरज के साथ बारिश होने का भी पूर्वानुमान जताया है. आईएमडी ने जारी किया अलर्ट आईएमडी ने पूर्वानुमान के अनुसार धूल भरी आंधी की निम्न श्रेणियों के लिए चेतावनी जारी की है. यदि हवा की गति 40 किमी प्रति घंटे तक है और विजिबिलिटी 1,000 मीटर से कम लेकिन 500 मीटर से अधिक होगी तो येलो अलर्ट माना जाएगा. यदि हवा की गति 41-61 किमी प्रति घंटे के बीच है और विजिबिलिटी 200 और 500 मीटर के बीच है ऑरेंज अलर्ट माना जाएगा. यदि सतही हवा की गति 62-87 किमी प्रति घंटे के बीच है और विजिबिलिटी 50-200 मीटर के बीच रहेंगी तो इसे रेड अलर्ट कहा जाएगा. दिल्ली में छाई रहेगी धुंध पश्चिम राजस्थान से धूल उड़कर दिल्ली तक पहुंच गई है. दिल्ली एनसीआर, उत्तरी राजस्थान, दक्षिणी पंजाब और दक्षिणी हरियाणा में विजिबिलिटी में कमी आई, जिससे 14-15 मई के दौरान दिल्ली में बीच-बीच में सबसे कम विजिबिलिटी 1200 मीटर रही, जिसे सामान्य स्थिति माना गया. Share