ताजमहल में महाराष्ट्र के पर्यटक की मौत, रॉयल गेट के पास गश खाकर गिरे उत्तरप्रदेश By Nayan Datt On May 14, 2025 ताजमहल घूमने आए एक पर्यटक की बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. मृतक की पहचान शिवलिंग बबय्या स्वामी (45) के रूप में हुई है, जो महाराष्ट्र के लातूर जिले के निवासी थे. वे अपने परिवार के साथ ऐतिहासिक स्मारक का भ्रमण कर रहे थे. यह भी पढ़ें होटल के बंद कमरे में कर रही थी रोमांस, तभी बच्चों के साथ आ… Jul 12, 2025 लखनऊ: 15 करोड़ का कर्ज, बेटी को डायबिटीज और रिटायर्ड दारोगा… Jul 12, 2025 प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 1:15 बजे शिवलिंग स्वामी ताजमहल के रॉयल गेट के पास अचानक गश खाकर गिर पड़े. घटना की सूचना मिलते ही सीआईएसएफ की त्वरित प्रतिक्रिया टीम ने उन्हें तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. ताजमहल के सहायक संरक्षण अधिकारी प्रिंस वाजपेयी ने बताया, शिवलिंग बबय्या स्वामी दोपहर में रॉयल गेट के पास गिर पड़े थे. टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें अस्पताल भेजा, लेकिन अफसोस वह बच नहीं सके. एसीपी (ताज सुरक्षा) सैयद अरीब अहमद ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अधिकारी ने कहा, मौत के सही कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लग सकेगा. इस दुखद घटना से ताजमहल परिसर में मौजूद पर्यटकों में कुछ समय के लिए हड़कंप मच गया. प्रशासन ने कहा है कि आगे की कार्रवाई नियमों के अनुसार की जा रही है. Share