जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, 1 को किया ढेर हिमाचल प्रदेश By Nayan Datt On May 13, 2025 जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही पूरे इलाके में फोर्स की तैनाती है. इसके साथ ही कई जगहों पर अभी भी सर्च ऑपरेशन के साथ ही कई अन्य ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. सोमवार शाम पाकिस्तान के ड्रोन दिखाई देने के बाद अब जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों एनकाउंटर को अंजाम दिया है. शुरुआती जानकारी के अनुसार 2 से 3 आतंकियों को सेना ने घेर लिया है. फिलहाल इनको पकड़ने की कोशिश की जा रही है. इस ऑपरेशन में एक आतंकवादी के मारे जाने की खबर भी है.यहां भीषण गोलीबारी जारी है. यह भी पढ़ें मुझे उम्मीद है कि मैं 30-40 साल तक और जीवित रहूंगा… दलाई… Jul 5, 2025 जम्मू कश्मीर: अमरनाथ यात्रा के काफिले में चार बसों की टक्कर,… Jul 5, 2025 ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही सेना ने घाटी से आतंकियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया है. कई इलाकों में अलग-अलग ऑपरेशन चल रहे हैं. ऐसे ही एक ऑपरेशन के दौरान मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी हुई. सेना ने एक आतंकी को मार गिराया है. जबकि जो आतंकी छिपे हुए हैं. उनकी तलाश की जा रही है. सुरक्षाबलों से घिरे आतंकियों जैसे ही सेना के जवानों को देखा तुरंत ही फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों को पहले से ही यहां आतंकियों होने का इनपुट मिला था. यही कारण है कि सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. सीजफायर के बाद आतंकियों पर एक्शन सीजफायर के बाद भारतीय सेना ने साफ कर दिया कि हमारा निशाना केवल आतंकवादी ही हैं, उनका खात्मा जरूरी है. यही कारण है कि भारतीय सेना की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया था. इस ऑपरेशन में सेना ने पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया था, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे. बता दें की सेना की तरफ से पिछले कई दिनों से आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज बड़ी सफलता मिली है. Share