हरियाणा बोर्ड 10वीं-12वीं के नतीजे कब होंगे जारी, यहां जानें रिजल्ट पर क्या है अपडेट हरियाणा By Nayan Datt On May 11, 2025 हरियाणा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर सकता है. जब रिजल्ट जारी हो जाए, तो इस साल बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं और मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल दर्ज करनी होगी. इस साल हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 28 फरवरी से 19 मार्च 2025 तक और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 2 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गईं थीं. यह भी पढ़ें बहू के बेडरूम में घुसा ससुर, प्लान था मार डालने का, मगर पहले… Jun 27, 2025 यमुनानगर में बाढ़ की चपेट में आए 30 गांव, मिनटों का सफर… Jun 26, 2025 हरियाणा बोर्ड रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी किए जाएंगे. इसमें कुल पासिंग प्रतिशत के साथ-साथ लड़के लड़कियों का पासिंग प्रतिशत, जिला वाइज रिजल्ट, टॉपर्स के नाम और उनके लिए प्राइज, स्क्रूटनी और कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीखों जैसी जानकारी शेयर की जाएगी. कैसे देख सकते हैं रिजल्ट? सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org पर जाएं. फिर रिजल्ट टैब पर क्लिक करें. उसके बाद कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट लिंक खोलें. अब अपना क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉगिन करें. उसके बाद अपना बीएसईएच 10वीं-12वीं रिजल्ट 2025 देखें. आगे की जरूरत के लिए मार्कशीट को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंटआउट भी ले लें. वेबसाइट के अलावा और कहां-कहां देख सकते हैं रिजल्ट? जब रिजल्ट जारी हो जाए, तो हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा छात्रों के पास रिजल्ट देखने के और भी विकल्प हैं. छात्र डिजिलॉकर और एसएमएस के माध्यम से 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट देख सकते हैं. पिछले साल कैसा था रिजल्ट? साल 2024 में हरियाणा बोर्ड ने कक्षा 10वीं बोर्ड के रिजल्ट 12 मई को घोषित किए थे, जबकि कक्षा 12वीं के परिणाम उससे पहले 30 अप्रैल को ही घोषित कर दिए थे. पिछले साल कक्षा 10वीं में कुल 2,86,714 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 2,73,015 छात्र पास हुए थे यानी उनका कुल पासिंग प्रतिशत 95.22 फीसदी रहा था. इसमें लड़कियों ने 96.32 फीसदी पासिंग प्रतिशत हासिल कर लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था. इस परीक्षा में लड़कों का पासिंग प्रतिशत 94.22 फीसदी रहा था. वहीं, 12वीं कक्षा में हरियाणा बोर्ड परीक्षा का कुल पासिंग प्रतिशत 85.31 फीसदी रहा था. इसमें लड़कों ने 88.14 फीसदी पासिंग प्रतिशत के साथ लड़कियों से बेहतर प्रदर्शन किया था. इस परीक्षा में लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 82.52 फीसदी रहा था. Share