इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में लिखा पाकिस्तान से पंगा नहीं लो.. मध्यप्रदेश By Nayan Datt On May 10, 2025 इंदौर। भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को ईमेल के जरिए भेजी गई है। क्राइम ब्रांच पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई, पूरे स्टेडियम की जांच की गई है। यह भी पढ़ें मुरैना में पुलिस ने पकड़े 3 तस्कर, कार में भरकर ले जा रहे 30… Jul 13, 2025 बारिश में ओवरफ्लो छप्पड़ बना जानलेवा, 16 साल के युवक की… Jul 13, 2025 स्टेडियम में कुछ संदिग्ध नहीं मिला है पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। साइबर टीम मामले की जांच कर रही है। एमपीसीए के सीईओ को उनके आधिकारिक ईमेल आईडी पर मेल किया गया है। इसमें स्टेडियम को बम से उड़ाने की बात लिखी हुई है। ईमेल में लिखा है कि हम पाकिस्तान की स्लीपर सेल से हैं. जो ऑपरेशन सिंदूर किया है, इस तरह का क्लेश ना करें वरना अच्छा नहीं होगा। अब पुलिस की टीम ईमेल भेजने वाले को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है। Share