मई के महीने में गर्मी का रूप भीषण होता है, लेकिन इस बार ऐसा फिलहाल नहीं दिख रहा है. बारिश, आंधी-तूफान और ओलावृष्टि से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. उत्तर-पश्चिम, पूर्व और मध्य भारत से लेकर पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के इलाकों का हाल ऐसा ही है. मौसम के इस परिवर्तन से लोगों को गर्मी से राहत मिली हुई है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, देश के अधिकतर इलाकों में अगले तीन दिन तक तेज हवाएं, बारिश और आसमान में बादलों का डेरा रहेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक, 11 मई तक राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान में गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है. वहीं, 30 से 40 किलोमीटर तेज रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इसके अलावा पहाड़ी राज्योंजम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज, बिजली और 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना हैं. 9 से 12 मई के दौरान पश्चिम भारत में गरज, बिजली और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.