किसी भी कीमत पर हरियाणा को पानी नहीं देंगे… नांगल डैम पहुंचकर बोले CM भगवंत मान पंजाब By Nayan Datt On May 8, 2025 पंजाब और हरियाणा के बीच पानी को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान गुरुवार को नांगल डैम पहुंचे. उन्होंने कहा कि देश किन परिस्थितियों से गुजर रहा है, यह सभी जानते हैं, लेकिन कुछ लोग विपरीत परिस्थितियों में भी अवसर खोज रहे हैं. यह भी पढ़ें Mann सरकार की एक और बड़ी कार्रवाई, महिला रजिस्ट्री क्लर्क को… Jul 7, 2025 पंजाब में पैर पसार रही गंभीर बीमारी, 5 साल तक के बच्चों का… Jul 7, 2025 मुख्यमंत्री मान ने कहा कि पंजाब के जल विवाद के मामले में हम कानूनी तौर पर बिल्कुल सही हैं. हरियाणा को पानी के मुद्दे पर जानकारी देने के लिए छह पत्र लिखे गए, जबकि बीबीएमबी इस मामले में हाईकोर्ट चला गया, अगर हरियाणा जाता तो यह मामला अलग होता. बीबीएमबी में पंजाब की हिस्सेदारी 60 फीसदी है. यह बीबीएमबी से बिल्कुल अलग तरीके से काम कर रहा है. ऐसी परिस्थितियों में हमें लागत क्यों उठानी चाहिए? हम किसी भी कीमत पर पानी नहीं छोड़ेंगे-मान पंजाब के जल विवाद के संबंध में एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा कि जहां तक एवाईएल का सवाल है, वाईएसएल को यह करना चाहिए. जब हमारे पास पानी ही नहीं है तो हम नहर क्यों बनने दें? हमारे पास केवल अपने उपयोग के लिए ही पानी है. इसके अलावा और कुछ नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दिलचस्प है कि बीबीएमबी इस मामले को अदालत में नहीं ले जा सका, लेकिन फिर भी बोर्ड चला गया. बीबीएमबी की कॉलोनियों सहित सब कुछ हमारा था और बीबीएमबी हमारे खिलाफ खड़ी थी. वह आज सुबह पानी लेने आया था. पंजाब ने हरियाणा को 200 क्यूसेक पानी छोड़ा. हम किसी भी कीमत पर पानी नहीं छोड़ेंगे. नांगल डैम से जबरन पानी छोड़ने का प्रयास आपको बता दें कि बीती रात भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) के एक अधिकारी ने नांगल डैम से जबरन पानी छोड़ने की कोशिश की थी. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. सुबह बीबीएमबी के चेयरमैन मनोज त्रिपाठी भी भाखड़ा नांगल बांध पहुंचे, लेकिन उन्हें बांध में प्रवेश नहीं करने दिया गया. इसके बाद वे सतलुज भवन पहुंचे. यहां शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंच गए. पंजाब सरकार ने बीबीएमबी को लिखा पत्र वहीं पंजाब सरकार ने भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के निदेशक (सुरक्षा) को एक पत्र भेजा है. इसमें कहा गया है कि जब तक केंद्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता में 2 मई को हुई बैठक की कार्यवाही पंजाब जल संसाधन विभाग को उपलब्ध नहीं करा दी जाती, तब तक कोई कार्रवाई न की जाए. उधर, पंजाब के सिंचाई मंत्री बरिंदर कुमार ने कहा कि बीबीएमबी चेयरमैन केंद्र व हरियाणा सरकार की कठपुतली बनकर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम बांध से पानी नहीं जाने देंगे. पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र में 6 प्रस्ताव पारित हाल ही में जल विवाद को लेकर पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित किया गया था. करीब 5 घंटे तक चले इस सत्र के दौरान सभी दलों ने हरियाणा को पानी दिए जाने का विरोध किया. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा था कि हम फिलहाल यह पानी हरियाणा को दे रहे हैं, लेकिन भविष्य में यह नहीं मिलेगा. सत्र में 6 प्रस्ताव पारित किये गये. Share