800 करोड़ी वो एक्टर, जो पहले बना PAK ऑफिसर, 1 साल बाद पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा… आतंकियों के उड़ा दिए थे चीथड़े
भारत ने पहलगाम हमले का पाकिस्तान में घुसकर बदला लिया है. इस एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान और PoK के कई आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया है. इस ऑपरेशन का नाम रखा गया- OPERATION SINDOOR. यूं तो आतंकियों के खिलाफ पहले भी भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की है. जो कई फिल्मों में दिखाया जा चुका है. सनी देओल, विकी कौशल, अजय देवगन समेत कई बॉलीवुड एक्टर्स फिल्मों में फौजी का किरदार निभा चुके हैं. साथ ही पाकिस्तान की बार-बार बैंड बजाते दिखे हैं. लेकिन 800 करोड़ छापने वाला वो एक्टर कौन है, जो एक साल पहले पाकिस्तानी ऑफिसर बना, फिर अगले ही साल पाकिस्तान में घुसकर बदला ले लिया.
यहां बात हो रही है VICKY KAUSHAL की. जो कई बार वर्दी पहनकर फिल्मों में दिखे हैं. हाल ही में उनकी “छावा” आई थी. फिल्म ने दुनियाभर से 800 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी. इस वक्त वो अपनी अपकमिंग फिल्मों पर काम कर रहे हैं. जिसमें ‘लव एंड वॉर’ और ‘महावतार’ शामिल है. खैर, आपको आज उन फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिसमें वो पाकिस्तान और भारत… दोनों देशों की फौज के ऑफिसर के रोल में दिखाई दिए हैं.