‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पंजाब में भी अलर्ट, अमृतसर में एयरपोर्ट बंद, कई शहरों में मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट देश By Nayan Datt On May 8, 2025 भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सीमा पर खासा तनाव है. पाकिस्तान अपनी सीमा से लगातार फायरिंग कर रहा है. पाकिस्तान के संभावित हरकत को लेकर भारत काफी अलर्ट है और इसके लिए देशभर में मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट रिहर्सल कराया जा रहा है. खासकर पाकिस्तान से सटे सीमावर्ती राज्यों में. पंजाब में भी कई जगहों पर ऐहतियातन मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट रिहर्सल कराए गए. यह भी पढ़ें खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया पंजाब में 14 आतंकी हमलों का… Jul 7, 2025 केरल में निपाह वायरस से 18 साल की लड़की की मौत, निगरानी में… Jul 7, 2025 पंजाब के अमृतसर में देर रात फिर से ब्लैक आउट की प्रक्रिया शुरू की गई. पूरे शहर की बिजली बंद की गई. इस मौके पर अमृतसर के जिला जनसंपर्क अधिकारी ने मैसेज जारी कर लोगों से कहा कि आप लोग घबराए नहीं. प्रशासन की ओर से दोबारा ब्लैक आउट किया गया है. उन्होंने लोगों को सलाह भी दी कि लोग अभी घरों से बाहर नहीं निकलें और ना ही बाहर निकल कर कहीं पर एकत्र हों. साथ ही घरों की लाइट और मोबाइल फोन दोनों ही बंद रखें. एहतियान अमृतसर के एयरपोर्ट को भी बंद कर दिया गया है. एडीसीपी-2 सिरिवेनेला के अनुसार, “हमें जानकारी दी गई कि सभी उड़ानें रद्द करनी होंगी और एयरपोर्ट को भी बंद करना होगा. पूरा एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है. यह अगले आदेश तक बंद रहेगा.” घरों में रहने और घबराने से बचने की सलाह देश के कई शहरों में चलाए जा रहे मॉक ड्रिल के तहत अमृतसर में लाइट बंद होने के कुछ ही देर बाद, जिला प्रशासन ने गुरुवार की सुबह फिर से ब्लैकआउट कर किया. साथ ही आम लोगों को घर के अंदर रहने और घबराने से बचने का अनुरोध किया. यह मॉक ड्रिल रात करीब 1.30 बजे शुरू हुआ. अमृतसर में पहले यह मॉक ड्रिल रात 10:30 बजे से 11 बजे तक किया गया था. फिर देर रात भी इसे दोहराया गया. पंजाब में सिर्फ अमृतसर ही नहीं बल्कि राज्य के कई अन्य जिलों में भी मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट रिहर्सल कराया गया. मॉक ड्रिल के जरिए लोगों को इमरजेंसी के दौर में खुद को तैयार रहने के तरीके बताए गए. लुधियाना, फिरोजपुर, गुरदासपुर, बठिंडा, होशियारपुर, पटियाला, पठानकोट, बरनाला और मोहाली में इस तरह के मॉक ड्रिल कराए गए. मोहाली और चंडीगढ़ में भी बिजली बंद ब्लैकआउट रिहर्सल के दौरान, इन जगहों पर हवाई हमले की चेतावनी वाले सायरन बजाए गए. मोहाली और चंडीगढ़ में भी शाम 7.30 बजे से 10 मिनट तक बिजली बंद कर दी गई. जबकि संगरूर में मॉक ड्रिल रात 8.30 से 8.40 बजे तक, लुधियाना में 8 से 8.30 बजे तक और फिरोजपुर में रात 9 से 9.30 बजे तक कराया गया. हालांकि अधिकारियों की ओर से बताया गया कि ब्लैकआउट रिहर्सल के दौरान शहरों के बाजारों और मॉल में बिजली काट दी गई, लेकिन अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों में ऐसी कटौती नहीं की गई. ये मॉक ड्रिल पिछले महीने पहलगाम हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकी ढांचे को निशाना बनाने के कुछ घंटों बाद कराया गया. Share