अमृतसर: भारत सरकार द्वारा आतंकवाद के खिलाफ छेड़े गए निर्णायक युद्ध के बीच पैदा हुए हालात को देखते हुए अमृतसर स्थित अंतरराष्ट्रीय श्री गुरु रामदास हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर एयरपोर्ट को 10 मई तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। गौरतलब है कि भारत सरकार ने आतंकियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया हुआ है। इसके तहत कल देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में कई आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए गए। इसके बाद अमृतसर के श्री गुरु रामदास एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
अमृतसर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आज लगभग सब कुछ बंद रहा और 22 उड़ानें रद्द कर दी गईं। यात्रियों को यह जानकारी मैसेज और कॉल के जरिए दे दी गई है। अगली सूचना तक सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और सहयोग करने की अपील की है। आपको बता दें कि, इससे पहले अमृतसर स्थित श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और चंडीगढ़ एयरपोर्ट आज दोपहर 12 बजे तक बंद कर दिए गए थे।
उधर इंडिगो सहित अन्य एयरलाइंस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि सभी यात्री एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले एयरलाइन से संपर्क करके अपनी फ्लाइट की स्थिति की पुष्टि करें। बता दें भारत ने मुजफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर में आतंकी ठिकानों पर बड़ा मिसाइल हमला किया है। इन हमलों में आतंकवादियों के बड़ी संख्या में माने जाने की खबर है। हालांकि कितने आतंकी ढेर हुए हैं। इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। आतंवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले हुए थे, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी, तब इसकी जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली थी।