महिला डॉक्टर को हुआ हड्डी के डॉक्टर से प्यार, पढ़ाई के बहाने कमरे पर बुलाया… बनाए जबरन संबंध; रेप पीड़िता ने बताई कहानी उत्तरप्रदेश By Nayan Datt On May 6, 2025 उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के प्रतिष्ठित जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में कार्यरत एक सीनियर रेजिडेंट महिला डॉक्टर ने अपने ही सहकर्मी डॉक्टर पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है. पीड़िता की तहरीर पर चकेरी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. चकेरी क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता महिला डॉक्टर ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह पिछले ढाई वर्षों से जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट के पद पर कार्यरत हैं. इसी दौरान उनकी मुलाकात बुलंदशहर के खुर्जा निवासी डॉ. अभिषेक भास्कर (एमएस आर्थो) से हुई थी. उन्होंने बताया कि अभिषेक ने खुद को अविवाहित बताते हुए उनसे प्रेम संबंध स्थापित किए और धीरे-धीरे विश्वास जीतकर उन्हें अपने प्रेमजाल में फंसा लिया. यह भी पढ़ें भतीजे को देखकर आपे से बाहर हुई चाची, चाकू उठाकर कई बार… Jul 7, 2025 कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों को अपनी पहचान नहीं करनी… Jul 5, 2025 कमरे में बुलाकर जबरन बनाए संबंध पीड़ित का आरोप है कि करीब दो साल पहले अभिषेक ने पढ़ाई के बहाने बातचीत करने के लिए उन्हें अपने कमरे पर बुलाया और वहां जबरन शारीरिक संबंध बनाए. विरोध करने पर अभिषेक ने शादी का झांसा दिया. इसके बाद दोनों के बीच संबंध बने रहे, लेकिन जब पीड़िता ने विवाह का दबाव बनाना शुरू किया तो आरोपी ने व्यवहार में परिवर्तन लाना शुरू कर दिया. कानपुर छोड़कर खुर्जा भागा डॉक्टर महिला डॉक्टर ने आरोप लगाया कि अभिषेक ने कई बार उनके साथ मारपीट की. गाली-गलौज की और कई बार उन्हें सार्वजनिक रूप से अपमानित कर कमरे से धक्का देकर बाहर निकाल दिया. इसके अलावा, अभिषेक ने अपने माता-पिता के कहने पर उनका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया और फिर कानपुर छोड़कर खुर्जा भाग गया. पीड़िता है अवसाद में घटना के बाद से पीड़िता मानसिक रूप से परेशान और अवसादग्रस्त स्थिति में है. अंततः उन्होंने हिम्मत जुटाकर चकेरी थाने में आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई. इस मामले में पुलिस ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस द्वारा जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी. Share