राजधानी में तेज हवाओं के साथ बरसे बदरा, कई इलाकों में आंधी तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी मध्यप्रदेश By Nayan Datt On May 6, 2025 भोपाल। राजधानी भोपाल में मौसम ने अचानक करवट ली है। बीते दिनों शहर में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के 50 से अधिक शहरों और कस्बों में बारिश दर्ज की गई है। राजधानी समेत कई अन्य क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हुई इस बरसात से मौसम को ठंडा कर दिया है। यह भी पढ़ें मॉक ड्रिल को लेकर तैयारियां शुरू, हर वार्ड में तैयार किए… May 7, 2025 अपराधों पर नियंत्रण के लिए सख्त एक्शन लें पुलिस अधिकारी : CM… May 7, 2025 बता दें कि, पूर्वी और उत्तरी इलाकों में मौसम विभाग ने आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन इलाकों में तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है, जिससे देखते हुए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। राजधानी सहित कई हिस्सों में पारा 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया है। मौसम के बदलाव से आम नागरिकों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। Share