करोड़पति बनने का सभी सपना होता है, लेकिन ज्यादातर लोगों को सही इंवेस्टमेंट की जानकारी नहीं होने की वजह से वो पूरे जिंदगी में करोड़पति नहीं बन पाते हैं. इसीलिए हम आपके लिए करोड़पति बनने के 10x12x20 फॉर्मूला की जानकारी लेकर आए हैं. जिसकी मदद से अगर आप SIP (सिस्टेमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान) चुनते हैं तो आप एक निश्चित समय में कम इंवेस्टमेंट पर आप करोड़ों की रकम जुटा सकते हैं.
SIP में कंपाउंडिंग का फायदा
SIP की शुरुआत 500 रुपए से की जा सकती है और हर महीने आप इसमें अधिकतम कितना भी पैसा इंवेस्ट कर सकते हैं. आपको बता दें SIP वैसे तो शेयर मार्केट पर बेस्ड होता है, लेकिन जैसे-जैसे आपकी SIP पुरानी होती जाती है तो आपको इसमें कंपाउंडिंग जैसा फायदा मिलता है. इसलिए SIP में 10x12x20 फॉर्मूला बहुत काम आता है और आप बहुत ही आसानी से 20 साल में करोड़पति बन सकते हैं.
10x12x20 का फॉर्मूला
10x12x20 SIP का सबसे फेमस फॉर्मूला है, इस फॉर्मूला की मदद से आप 30 साल की उम्र में इंवेस्टमेंट शुरू करके 20 साल में करोड़ों का फंड जोड़ सकते हैं. इसके बाद आपको रिटायरमेंट की भी टेंशन नहीं रहेगी और आपके पास रिटायरमेंट से पहले यानी 50 की उम्र तक करोड़ों रुपए का फंड होगा.
10, 12 और 20 का मतलब?
इस फॉर्मूले में 10 का मतलब है कि आपको 10000 रुपए का हर महीने इंवेस्टमेंट करना होगा और ये इंवेस्टमेंट आपको किसी भी महीने में ब्रेक नहीं करना है. इसके बाद 12 का मतलब है कि आपको SIP पर कम से कम 12 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है तो आपके पास एक अच्छा फंड बन जाएगा. अब बात करते हैं 20 की, 20 इसमें SIP का टाइम पीरियड है. आपको अपनी SIP 20 साल तक चलानी होगी.
मैच्योरिटी का कैलकुलेशन
अगर आप 10x15x20 का फॉर्मूला अपना कर निवेश करते हैं तो आपको हर महीने 20 साल तक 10 हजार रुपए जमा करने होंगे. जिसके ऊपर आपको 12 फीसदी का रिटर्न मिलेगा. इस हिसाब से 20 साल में आपके द्वारा किया गया निवेश 24 लाख रुपए का होगा और 12 प्रतिशत रिटर्न के हिसाब से रिटर्न मिलेगा वो 1,08,70,734 होगा. इस तरीके से आपके पास 20 साल के बाद 1 करोड़ 32 लाख रुपए का फंड इकट्ठा हो जाएगा.