कोयले से भरे चलते ट्रक में अचानक लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान मध्यप्रदेश By Nayan Datt On May 4, 2025 खरगोन। मध्यप्रदेश के बड़वाह से करीब दो किलोमीटर दूर काटकूट रोड़ पर जगतपुरा के समीप रविवार की रात साढ़े तीन बजे कोयले से भरे चलते ट्रक मे अचानक भीषण आग लग गई। जिसमें वाहन चालक मालिक ने कूदकर अपनी जान बचाई। आग में ट्रक जलकर खाक हो गया। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल बड़वाह से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचा व करीब तीन से चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। यह भी पढ़ें मुरैना में पुलिस ने पकड़े 3 तस्कर, कार में भरकर ले जा रहे 30… Jul 13, 2025 बारिश में ओवरफ्लो छप्पड़ बना जानलेवा, 16 साल के युवक की… Jul 13, 2025 लेकिन भीषण आग में लाखों रुपए के नुकसान का अंदेशा है। वाहन मालिक व चालक अजीत सिंह संधू ने बताया कि ट्रक में नागपुर से कोयला भरकर नीमरानी जा रहे थे। अचानक ट्रक के केबिन में आग लग गई। जिसके बाद तुरंत गाड़ी से कूदकर जान बचाई। इसके बाद 100 डायल को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड चालक शेख अतीक ने बताया कि रात साढ़े तीन बजे सूचना मिलते ही काटकूट रोड़ पर कोयले से भरे ट्रक में लगी भीषण आग को करीब तीन चार घंटे की मशक्कत के बाद बुझाया गया है। Share