डिंडौरी में प्रेमी आसिफ के साथ मिलकर बड़ी बहू ने की चोरी, 17 लाख रुपए के जेवर बरामद मध्यप्रदेश By Nayan Datt On May 4, 2025 डिंडौरी। कोतवाली पुलिस द्वारा जिला मुख्यालय के नर्मदा पुल पार साकेत नगर में हुई बड़ी चोरी का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने 17 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर सहित चोरी किए गए एक लाख रुपए नगद बरामद कर दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। घर की बड़ी बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर लाखों की चोरी को अंजाम दिया। यह भी पढ़ें सावन के पहले सोमवार शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़ Jul 14, 2025 मध्य प्रदेश सरकार तैयार करवा रही आठवें वेतनमान के हिसाब से… Jul 14, 2025 शनिवार को एसपी वाहनी सिंह ने बताया कि 14 अप्रैल को रामगोपाल तिवारी पिता स्व. मोहनलाल तिवारी उम्र 70 वर्ष निवासी साकेत नगर ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि पांच व छह अप्रैल की रात उनके साकेत नगर स्थित सूने मकान में घुसकर अज्ञात व्यक्ति ने सोने-चांदी के जेवरात सहित एक लाख रूपये नगद चोरी कर लिए हैं। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। Share