छतरपुर के बड़ामलहरा में दो कारों की टककर में तीन लोगों की मौत, तीन घायल मध्यप्रदेश By Nayan Datt On May 4, 2025 छतरपुर। छतरपुर जिले के बड़ामलहरा क्षेत्र में शनिवार-रविवार की रात करीब 11 बजे अर्टिगा और मारुति वैन की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों केा इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा कारों के तेज रफ्तार में होने की वजह से हुआ। यह भी पढ़ें बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच… Jul 14, 2025 सावन के पहले सोमवार शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़ Jul 14, 2025 जानकारी के अनुसार रात के समय बड़ामलहरा के राजा ढाबा के पास अर्टिगा और मारुति वैन की जोरदार टक्कर हो गई। अर्टिगा छतरपुर की ओर से जा रही थी और वैन सागर की ओर से आ रही थी। हादसे में छतरपुर के अमर वाधवानी, तीन साल की बच्ची और बंडा के गजेंद्र अहिरवार की मौत हो गई। रितु बाधवानी, आरती अहिरवार और मधुर बाधवानी बुरी तरह से घायल हो गए। इनमें रितु वाधवानी को ग्वालियर, आरती अहिरवार को पहले बंडा फिर सागर रैफर किया गया है। मधुर वाधवानी को इलाज के लिए जिला अस्पताल छतरपुर भर्ती किया गया है। Share