दो दिन में किसानों को काटनी होगी गेहूं! अब सामने आई ये Update पंजाब By Nayan Datt On Apr 27, 2025 अमृतसर: डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने चल रही चर्चा कि बार्ड सिक्योरटी फोर्स ने सीमावर्ती गांवों में यह घोषणा करवाई है कि कंटीली तार से पार वाली गेहूं दो दिन में कर ली जाए, बारे स्थिति स्पष्ट करते कहा कि बी.एस.एफ. ने ऐसी कोई भी घोषणा गांवों में नहीं करवाई। उन्होंने कहा कि इस संबंध में बी.एस.एफ. के सीनियर अधिकारियों से बात की है और उन्होंने ऐसी खबरों को निराधार बताया है तथा कहा है कि बी.एस.एफ. ने गांवों में ऐसी कोई घोषणा नहीं करवाई है। यह भी पढ़ें पंजाब में गेहूं की लिफ्टिंग में नया Record, Top पर आया ये… Apr 28, 2025 केंद्र सरकार ने किसानों को दिया बैठक का न्योता तो वहीं नेता… Apr 28, 2025 उन्होंने कहा कि इस तरह के भ्रामक प्रचार पर ध्यान न दें तथा अगर कोई ऐसी खबर किसी भी सूत्र से आपको मिलती है तो उसे अपने हलके के पटवारी, तहसीलदार या जिला प्रशासन के किसी भी अधिकारी से इस बारे में स्पष्टीकरण अवश्य लें। उन्होंने सोशल मीडिया और मीडिया प्रतिनिधियों को भी हिदायत की कि वह ऐसे मौको पर भ्रामक खबरें न चलाए तथा संयम बरतने के निर्देश दिए। Share