तेज रफ्तार एंडेवर ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर, हुई मौत पंजाब By Nayan Datt On Apr 27, 2025 लुधियाना : थाना पीएयू की पुलिस ने एक एंडेवर गाड़ी के चालक के खिलाफ गैर-इरादन हत्या का मामला दर्ज किया है। उक्त मामले के बारे जानकारी देते हुए थानेदार कमलजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को शिकायतकर्ता गुरमीत सिंह निवासी थरीके कॉलोनी ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसका भाई संतोष सिंह अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर लुधियाना की तरफ जा रहा था। इस दौरान पीएयू के सामने पुल के ऊपर एक काले रंग की एंडेवर गाड़ी के चालक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस कारण संतोष सिंह गंभीर रूप में जख्मी हो गया जिसकी डीएमसी हॉस्पिटल में इलाज दौरान मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है। Share