अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) देश के अहम छात्र संगठनों में से एक संगठन है. विद्यार्थी परिषद शुरू से ही छात्रों से जुड़ी समस्याओं और उनके हितों की बात करता है. राजधानी दिल्ली में विद्यार्थी परिषद का नया ऑफिस बनकर तैयार हो गया है. इस ऑफिस में आज गुरुवार को वास्तु पूजा कराई गई. साथ ही परिषद से जुड़े पूर्व और वर्तमान कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया.
दिल्ली में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नवनिर्मित ऑफिस का आज वास्तु पूजा कराया गया. पूजन के पश्चात परिषद से जुड़े सभी पूर्व और वर्तमान कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया. इसके अलावा परिषद के नए ऑफिस के निर्माण में लगे वर्कर्स को भोजन और वस्त्र देकर सम्मानित करते हुए उनका आभार जताया गया. इस दौरान वहां पर बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
RSS से जुड़ा छात्र संगठन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना 9 जुलाई 1949 को की गई थी. यह परिषद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़ा छात्र संगठन है, जो भारत में यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों में छात्रों के बीच राष्ट्रवादी विचारधारा को बढ़ावा देता है. विद्यार्थी परिषद का मकसद राष्ट्रीय पुनर्निर्माण, शिक्षा सुधार, और छात्र हितों की रक्षा करना है. “ज्ञान, शील और एकता” इस छात्र संगठन का मुख्य वाक्य है.
यशवंतराव संगठन के अहम वास्तुकार
संघ से जुड़ी ABVP की स्थापना साल 1948 में बलराज मधोक के नेतृत्व में हुई थी, और इसे 1949 में औपचारिक रूप से रजिस्टर्ड कराया गया. इसका शुरुआती लक्ष्य यूनिवर्सिटी कैंपस में कम्युनिस्ट असर का मुकाबला करना था. यशवंतराव केलकर को संगठन का प्रमुख वास्तुकार माना जाता है. ओम प्रकाश बहल परिषद के पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष थे.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.