बेटे रुद्राक्ष को संभालें…’, भाजपा संगठन ने दी विधायक गोलू शुक्ला को हिदायत मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Apr 16, 2025 इंदौर। विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष के मामले में मचे सियासी घमासान को शांत करने की रणनीति भाजपा कार्यालय की तीसरी मंजिल पर बंद कमरे में हुई बैठक में तय की गई। बताया जा रहा है कि विधायक गोलू शुक्ला एक अन्य विधायक के साथ देवास के लिए निकल चुके थे। यह भी पढ़ें पंजाब में गिरे ओले, बारिश और ठंडी हवाओं से बदला मौसम का… Apr 18, 2025 Ludhiana Police विभाग में फेरबदल, 69 पुलिस अधिकारियों का… Apr 18, 2025 बीआरटीएस कॉरिडोर को तोड़कर रोड साइड बनेंगे 40 नए बस स्टाप,… Apr 18, 2025 योजना थी कि वे वहां जाकर पुजारी से मुलाकात करेंगे और माफी मांगकर मामले को शांत करने का प्रयास करेंगे। नेता देवास के लिए निकलने की तैयारी में थे कि उनके पास फोन पहुंचा और कहा गया कि वे तुरंत पार्टी कार्यालय पहुंचे। प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा बैठक लेंगे। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.