उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को कई IPS अफसरों का ट्रांसफर किया. इनमें गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा भी शामिल हैं. उनके तबादले से लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के घर पर जश्न का माहौल है. उनके समर्थकों ने ढोल पर जमकर डांस किया. आईपीएस अजय मिश्रा और विधायक नंदकिशोर गुर्जर के बीच कुछ समय से टकराव चल रहा था. बीजेपी विधायक ने कमिश्नर के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था.
आईपीएस अजय मिश्रा को प्रयागराज का आईजी रेंज बनाया गया है. उनपर भारतीय जनता पार्टी के लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कई गंभीर आरोप लगाए थे. 20 मार्च को बिना अनुमति कलश यात्रा निकालने पर पुलिस और विधायक के बीच धक्का-मुक्की हुई थी. कलश यात्रा को रोकने पर विधायक की पुलिस से हाथापाई हो गई, इस बीच विधायक के कपड़े फट गए. मामले बढ़ने पर उन्होंने यूपी के मुख्य सचिव और गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर को खुले मंच से चुनौती दे दी थी.
विधायक के घर जमकर थिरके समर्थक
बुधवार सुबह जब बीजेपी विधायक नंदकिशोर के समर्थकों को गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर के ट्रांसफर की सूचना मिली तो वह विधायक के घर इकट्ठा हो गए. इस बीच उन्होंने जमकर ढोल बजाए और डांस किया. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें समर्थको खुशी में झूमते दिख रहे हैं. एक समर्थक तो अर्धनग्न होकर नाचता दिख रहा है. वीडियो में विधायक नंदकिशोर भी दिख रहे हैं. वह लोगों को माला पहनाते नजर आ रहे हैं.
लगाए थे कई आरोप
मूल रूप से बलिया के रहने वाले आईपीएस अजय कुमार मिश्रा 2003 बीच के अधिकारी हैं. 2022 में वह गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर बनाए गए. कलश यात्रा के दौरान पुलिस और बीजेपी विधायक के बीच हुए टकराव के बाद विधायक उनके खिलाफ अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए थे. उनका आरोप था कि षड्यंत्र के तहत बड़े अधिकारी के इशारे पर पुलिस कलश यात्रा पर पथराव कराना चाहती थी. उस की आड़ में पुलिस विधायक का एनकाउंटर कराना चाहती थी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.