‘ये यूपी-बिहार नहीं…’, बेंगलुरु के पार्क में हिंदू लड़के के साथ बैठी थी मुस्लिम लड़की… दोनों को ऐसा पीटा कि मच गया बवाल
बेंगलुरु के एक पार्क में एक हिंदू लड़के और मुस्लिम लड़की से मारपीट की गई और उनको धमकाया गया. घटना चंद्रा सुवर्णा लेआउट पार्क में हुई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. पुलिस ने पांच आरोपियों की गिरफ्तारी की है. दरअसल, बेंगलुरु के चंद्रा सुवर्णा लेआउट पार्क में स्कूटी पर बैठे थे. इसी दौरान कुछ लड़के उन्हें घेर कर उनसे सवाल जवाब कर वीडियो रिकॉर्ड करने लगे.
आरोपियों में से एक युवक बार-बार युवती से पूछता है कि क्या उसके घर वालों को पता है कि वो कहां है. साथ ही हिंदू युवक से पूछता है कि वह अलग धर्म की लड़की के साथ क्यों बैठा है. युवकों ने यवती से भी कहा कि वो बुर्का पहनकर एक हिंदू लड़के के साथ बाइक पर क्यों बैठी है. इसके बाद लकड़ी भी उन युवकों के साथ बहस करने लगती है. फिर आरोपी युवक स्कूटी पर बैठे युवक को थोड़ी दूर ले जाते हैं और उसके साथ मारपीट शुरू कर देते हैं. साथ ही लड़की को शर्म करो कहने लगते हैं.
पहले पुलिस का हिंसा से इनकार, फिर गिरफ्तारी
इस मामले में पुलिस ने शुरू में हिंसा से इनकार किया, लेकिन वीडियो में आरोपियों द्वारा युवक को घेरकर लकड़ी को डंडे से पीटते देखा जा सकता है. पुलिस के अनुसार, युवती ने उत्पीड़न और मारपीट की शिकायत की है. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों वसीम, मंसूर, अफरीद, महिन और एक नाबालिग की गिरफ्तारी की है.
प्रियांक खरगे का आया बयान
इस पूरे मामले में सियासत भी शुरू हो गई है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे और कर्नाटक की सीएम सिद्धारमैया सरकार में मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा, ‘राज्य में ‘किसी भी तरह की मॉरल पुलिसिंग को “बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कर्नाटक एक प्रगतिशील राज्य है. यह बिहार, उत्तर प्रदेश या मध्य प्रदेश नहीं है.’
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.