गर्मी में तालाब में नहाने गईं दो बहनों की डूबने से मौत, महुआ फूल बिनने की कहकर घर से निकलीं थीं मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Apr 13, 2025 सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले के मझौली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पांड में दो सगी बहनों के तालाब में डूबने से मौत हो गई, जिससे परिवार सहित गांव में मातम छा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पांड निवासी रामसखा साहू की दोनों बच्चियां राशी पिता रामसखा साहू 11 वर्ष व रीना पिता रामसखा साहू 9 वर्ष घर से सुबह महुआ बीनने गई हुईं थी। यह भी पढ़ें इंदौर में मिली राहुल की लाश… दुल्हन ही निकली कातिल, 36 बार… Apr 16, 2025 सरकारी हैडपंप पर पानी भरने के लिए विवाद, दो गुटों के बीच… Apr 14, 2025 यात्रीगण कृपया ध्यान दीजिए! MP को मिल गई एक और सुपरफास्ट… Apr 14, 2025 दोपहर दोनों बच्चियां गांव में बने तालाब में बाहर महुआ की टोकरी रखकर नहाने घुस गयीं जहां, ज्यादा गहरा पानी होने के कारण दोनों बहनो की डूबने से मौत हो गई। तालाब के बाहर महुआ से भरी टोकरी घण्टों बाद भी देखे जाने पर तालाब में बने मन्दिर में रह रहे पुजारी द्वारा जानकारी परिजनों को दी गई। तब परिजनों द्वारा कुछ घंटे बाद बच्चों को ढूंढने का प्रयास किया गया व उन्हें लगभग 2 बजे तालाब से बाहर निकाला गया व परिजनों द्वारा मझौली पुलिस को सूचना दी गई।सूचना उपरांत पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर मर्ग कायम करते हुए विवेचना में लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.