उत्तर प्रदेश के देवरिया में दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसमें दोनों ने एक-दूसरे पर हमला करने के लिए बैट और तलवार उठा लिए. ये मामला देवरिया के लार थाना क्षेत्र के सुतावर गांव से सामने आया है, जहां क्रिकेट खेलने के दौरान दो पक्षों में लड़ाई हो गई. लड़ाई में दोनों पक्ष के युवकों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया. एक पक्ष ने तलवार उठा ली तो दूसरे पक्ष ने बैट निकाल लिए. इस दौरान दोनों पक्षों में खूब मारपीट हुई.
इस मामले में पुलिस से FIR दर्ज कर ली है और आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है. देवरिया में क्रिकेट खेल को लेकर दो पक्षों के युवकों में विवाद हो गया, जहां दोनों पक्षों में मामूली बहस हो गई. मामूली सी बहस देखते ही देखते विवाद में बदल गई. इसमें एक पक्ष ने तलवार निकाल ली. वहीं दूसरे पक्ष से बैट निकाल लिया और दोनों एक दूसरे को जान से मारने की धमकियां देने लगे. इस दौरान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कैसे शुरू हुआ दोनों पक्षों के बीच विवाद?
दरअसल गांव के कुछ लड़के क्रिकेट खेल रहे थे. तभी क्रिकेट खेलने के दौरान एक टीम ने नो बॉल को लेकर आपत्ति जताई. वहीं दूसरी टीम ने इसका विरोध किया. तभी दोनों पक्षों में पहले तो कहासुनी और नोकझोंक हुई. इसके बाद इसी कहासुनी में दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. यहां तक की दोनों पक्षों में मारपीट तक की नौबत आ गई और विवाद शुरू हो गया.
एक तरफ से तलवार और दूसरी तरफ बैट
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक तरफ से तलवार और दूसरी तरफ से बैट लेकर युवक एक दूसरे पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं. वायरल वीडियो में कुछ लोग बीच-बचाव भी करते हुए नजर आ रहे हैं. इस घटना को लेकर सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ला ने कहा कि लार थाना क्षेत्र के सुतावर गांव में क्रिकेट खेलने के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसमे पीड़ित की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.