भारत में यूक्रेनी दूतावास ने कहा कि रूस ने शनिवार को यूक्रेन में एक भारतीय दवा कंपनी के गोदाम पर मिसाइल से हमला किया. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दूतावास ने आरोप लगाया कि रूस, भारत के साथ मित्रता का दावा करता है, लेकिन वह जानबूझकर यूक्रेन में भारतीय व्यवसाय को निशाना बना रहा है.
यूक्रेनी दूतावास ने कहा कि शनिवार को यूक्रेन में भारतीय दवा कंपनी कुसुम के गोदाम पर रूसी मिसाइल से हमला किया गया. उन्होंने कहा कि भारत के साथ मित्रता का दावा करने वाला रूस जानबूझकर भारतीय व्यवसायों को निशाना बना रहा है. वह बच्चों और बुजुर्गों के लिए बनी दवाइयों को खत्म कर रहा है.
रूस-यूक्रेन संघर्ष पर भारत का रुख साफ
बता दें कि यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब भारत सरकार ने रूस-यूक्रेन संघर्ष में अपना युद्ध के खिलाफ रुख साफ कर दिया है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हम शांति के पक्ष में हैं. पीएम मोदी ने कहा था कि रूस और यूक्रेन दोनों के साथ मेरे घनिष्ठ संबंध हैं. मैं राष्ट्रपति पुतिन से कह सकता हूं कि यह समय युद्ध का नहीं है, और राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी बता सकता हूं कि दुनिया में चाहे कितने भी लोग आपके साथ हों, युद्ध से कभी कोई समाधान नहीं निकलेगा.
ऊर्जा संयंत्रों पर हमले का आरोप
इस बीच रूस और यूक्रेन के शीर्ष राजनयिकों ने शनिवार को एक दूसरे पर ऊर्जा संयंत्रों पर हमले का आरोप लगाया है. कुछ दिनों पहले ही अमेरिका की मध्यस्थता में रूस और यूक्रेन में समझौता हुआ था कि दोनों देश एक दूसरे के ऊर्जा संरचनाओं को निशाना नहीं बनाएंगे. ऐसे में रूस और यूक्रेन के बीच शांति समझौते पर सवाल उठने लगे हैं. अमेरिका कोशिश कर रहा है कि इन दोनों देशों के बीच जल्द से जल्द युद्धविराम हो जाए.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.