भोपाल में मोहब्बत का महा मुकाबला! थाने में भिड़ी दो दीवानियां, पुलिस ने दर्ज की क्रॉस FIR मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Apr 11, 2025 भोपाल: भोपाल में उस समय माहौल बेहद बिगड़ गया जब थाने में एक युवक के लिए दो युवतियां भिड़ गई। इस दौरान मोहब्बत का महा मुकाबला देखने को मिला। पुलिस ने बड़ी मुश्किल दोनों को शांत किया और दोनों दीवानी युवतियों पर क्रॉस एफआईआर दर्ज की। यह भी पढ़ें पंजाब में गिरे ओले, बारिश और ठंडी हवाओं से बदला मौसम का… Apr 18, 2025 Ludhiana Police विभाग में फेरबदल, 69 पुलिस अधिकारियों का… Apr 18, 2025 बीआरटीएस कॉरिडोर को तोड़कर रोड साइड बनेंगे 40 नए बस स्टाप,… Apr 18, 2025 भोपाल के शाहजहांनाबाद थाने में इश्क का एक अनोखा मामला विवाद में बदल गया। जहां सगाईशुदा युवक से बात करने को लेकर दो लड़कियों के बीच तनातनी इतनी बढ़ गई कि पुलिस को दोनों के परिवार वालों को थाने बुलाना पड़ा। दोनों लड़कियां अपनी मां और बहनों के साथ थाने पहुंची। थाने में दोनों पक्षों के बीच जमकर कहासुनी हुई, देखते ही देखते नौबत हाथापाई पर आ गई। माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने दोनों तरफ से शिकायत दर्ज करते हुए क्रॉस एफआईआर दर्ज की है। अब मोहब्बत की यह जंग पुलिस की फाइलों में जांच के दायरे में आ गई है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.