40 डिग्री पारा, 3 दिन से चल रही लू… दिल्ली में अप्रैल में ही जून जैसी गर्मी, न्यूनतम तापमान भी 25 डिग्री के पार
अप्रैल का महीना अभी शुरू ही हुआ है और दिल्ली एनसीआर में गर्मी अपने तेवर दिखाने लगी है. बुधवार को दिल्ली में लगातार तीसरे दिन लू चली. आलम यह है कि दिन तो दिन, रातें भी लोगों को बेचैन कर दे रही हं. मौसम विभाग के दिल्ली केंद्र से मिले इनपुट के मुताबिक दिल्ली में बने मौसम विभाग के पांच निगरानी केंद्रों में से चार पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया है. वहीं एक केंद्र पर तापमान लगभग 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है. तापमान का यह आंकड़ा सामान्य से 5.4 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक है.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बुधवार को सफदरजंग केंद्र पर अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं आयानगर केंद्र पर अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस रिकाड हुआ. इसी प्रकार पालम केंद्र पर 40.3 डिग्री सेल्सियस, रिज में 40.2 डिग्री सेल्सियस और लोधी रोड पर 39.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है.मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सोमवार से ही दिल्ली का मौसम गर्म है. दिल्ली में इस सीजन में पहली बार सोमवार को लू चली थी. उसके बाद से आज लगातार तीसरे दिन लू चली है.
सामान्य से 5.6 डिग्री ज्यादा रहा तापमान
मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यदि बीते वर्षों के आंकड़े पर गौर करें तो दिल्ली में तीन साल बाद ऐसी स्थिति बनी है, जब अप्रैल के शुरू में ही दिल्ली का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंचा है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बीते तीन साल में सोमवार को सबसे गर्म रात दर्ज हुई थी. यह स्थिति सामान्य तापमान से 5.6 डिग्री ज्यादा था. आईएमडी के मुताबिक जब भी किसी इलाके में तापमान 40 डिग्री के पार जाने के साथ सामान्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस से अधिक होने की स्थिति में लू चलने की घोषणा की जाती है. इस समय ठीक वही स्थिति है.
दिन चढ़ते ही दिखने लग रहा असर
गर्मी का असर दिन चढ़ते ही दिखने लग रहा है. सुबह 10 बजे के बाद घर से बाहर निकलने पर पसीने छलकने लगते हैं, वहीं दोपहर बारह बजे तक स्थिति बिलकुल भी खराब हो जा रही है. यह स्थिति दिन ढलने तक बना रहा है. चूंकि अधिकतम तापमान के साथ न्यूनतम तापमान में भी बढोत्तरी हो रही है. ऐसे में रात के समय भी लोगों का गर्मी के मारे बुरा हाल हो जा रहा है. बिना कूलर या ऐसी के लोगों का सो पाना मुश्किल हो जा रहा है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.