पंजाबः किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने खत्म की 131 दिनों की भूख हड़ताल, कहा- जारी रहेगा संघर्ष

पंजाब के बुजुर्ग किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) ने 131 दिनों से चली आ रही अपनी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल आज रविवार को खत्म कर दी. उन्होंने पिछले साल 26 नवंबर को आंदोलनकारी किसानों की अलग-अलग मांगों को लेकर भूख हड़ताल शुरू की थी. इन मांगों में फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानूनी गारंटी भी शामिल है.

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू की ओर से उनसे आमरण अनशन खत्म करने की अपील किए जाने एक दिन बाद जगजीत सिंह ने हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया. दल्लेवाल ने पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले के सरहिंद में आयोजित ‘किसान महापंचायत’ के दौरान ऐलान किया कि वह अपना अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म कर रहे हैं.

हमें मजबूत ‘मोर्चा’ बनाना होगाः दल्लेवाल

किसानों की सभा को संबोधित करते हुए किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा, “आप सभी ने (मुझसे) आमरण अनशन खत्म करने के लिए कहा था. मेरे लिए ‘संगत’ (लोग) ‘रब्ब दा रूप’ (भगवान का एक रूप) है. मैं आप सभी का आभारी हूं कि आपने आंदोलन को जिस तरह से मैंने कहा था, उसे संभाला. मैं आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं.”

एक मजबूत मोर्चा बनाने की बात करते हुए उन्होंने कहा, “आंदोलन जारी है. आज भी मैं अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म नहीं करना चाहता, लेकिन आपने मुझसे बार-बार (अनशन खत्म करने के लिए) कहा और मैं इसका सम्मान करता हूं. लेकिन मैं आपसे कहना चाहता हूं और यह आश्वासन भी चाहता हूं कि हमें एक मजबूत ‘मोर्चा’ बनाना होगा. लड़ाई आगे जारी रहेगी. एमएसपी (गारंटी) लेनी होगी और एक बड़ा ‘मोर्चा’ बनाना होगा. क्या आप एक बड़ा ‘मोर्चा’ आयोजित करने पर सहमत हैं.”

26 नवंबर को शुरू की थी भूख हड़ताल

जगजीत सिंह दल्लेवाल संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) के संयुक्त मंच के वरिष्ठ नेता हैं. उन्होंने पिछले साल 26 नवंबर को किसानों की मांगों को लेकर केंद्र पर दबाव बनाने के लिए अपनी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की थी.

इस साल जनवरी में केंद्र सरकार की ओर से किसान नेताओं को बातचीत के लिए बुलाए जाने के बाद, दल्लेवाल ने खनौरी विरोध स्थल पर इलाज करवाना शुरू कर दिया था, लेकिन अपनी हड़ताल खत्म नहीं की थी.

शिवराज सिंह ने भी की थी अपील

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल शनिवार को दल्लेवाल से भूख हड़ताल खत्म करने की अपील की थी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, “भारत सरकार के प्रतिनिधियों और किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच किसानों की मांगों को लेकर चल रही बातचीत जारी है. जगजीत सिंह दल्लेवाल अब अस्पताल से वापस आ गए हैं और हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. साथ ही हम उनसे भूख हड़ताल खत्म करने का भी अनुरोध करते हैं. हम पहले से तय तारीख के अनुसार अगले महीने 4 मई की सुबह 11 बजे किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे.”

शिवराज की तरह केंद्रीय मंत्री बिट्टू ने भी कल शनिवार को ऐसी ही एक अपील की थी. बिट्टू ने कहा, “आपका स्वास्थ्य बहुत अहम है और आपका जीवन पंजाब के लोगों के लिए कीमती है क्योंकि किसानों और खेतिहर मजदूरों के संघर्ष के लिए आपके नेतृत्व की जरूरत रहेगी.”

उन्होंने यह भी बताया कि बजट सत्र के दौरान बीजेपी के सभी मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं ने किसान नेता के बारे में जानकारी ली और उनके लिए शुभकामनाएं दीं. साथ ही बिट्टू ने दल्लेवाल से अपनी भूख हड़ताल खत्म करने और केंद्र सरकार के साथ चर्चा के लिए आगे आने की अपील की थी.​​

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     प्रयागराज में दरगाह पर झंडा फहराने वाला CM की जाति का… अखिलेश यादव का योगी पर हमला     |     शराब के नशे में हैवान बना पिता, 10 साल की बेटी के साथ कर डाला गलत काम; अरेस्ट     |     पंजाबः किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने खत्म की 131 दिनों की भूख हड़ताल, कहा- जारी रहेगा संघर्ष     |     संभल: जहां हुए थे दंगे, वहीं से निकली रामनवमी की शोभायात्रा; लोग बोले- ऐसा पहली बार हुआ     |     क्या सुप्रीम कोर्ट से रद्द हो सकता है वक्फ संशोधन बिल? समझें पूरा तकनीकी पहलू     |     हिंदुत्व-राष्ट्रवाद से लेकर संगठन तक… 45 साल में BJP के 5 सियासी ब्रह्मास्त्र, जिसके चक्रव्यूह को नहीं तोड़ पा रहा विपक्ष     |     थाने में गिरी हाईटेंशन लाइन, पलक झपकते आग से घिरा पूरा थाना; आग बुझाने में जुटी आधा दर्जन दमकल     |     बस्तर में गोलियों की जगह सुनाई दे रही स्कूल की घंटी, अमित शाह बोले – अगले चैत्र – नवरात्रि तक लाल आतंक हो जाएगा खत्म, गृहमंत्री शाह ने की CM की तारीफ     |     घर के बाहर खेलते मासूम को कुत्ते ने नोंचा, दो घंटे के ऑपरेशन में लगे 95 टांके; परिजन बोले….     |     कमरे में बैठे थे घरवाले, चुपके से आया तेंदुआ, बेड के नीचे आकर सो गया, फिर…     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें