संभल: जहां हुए थे दंगे, वहीं से निकली रामनवमी की शोभायात्रा; लोग बोले- ऐसा पहली बार हुआ

उत्तर प्रदेश का जिला संभल बदल रहा है. बीते 24 नवंबर को भड़के दंगे के बाद यहां के हालात काफी बदल चुके हैं. इसका अनुमान इतने से ही लगा सकते हैं कि रामनवमी पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकली और शांति पूर्वक संपन्न हो गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक उन्हें याद नहीं है कि यहां कभी रामनवमी पर शोभायात्रा भी निकली हो. यह शोभायात्रा विश्व हिंदू परिषद की ओर से आयोजित की गई थी. शोभायात्रा के दौरान सड़कों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

इस शोभायात्रा में परंपरा के मुताबिक आस्था और संस्कृति का अद्भुत संगम नजर आया. इसमें सैकड़ों की तादात में महिला और पुरुष शामिल हुए. इस दौरान हाथों में नंगी तलवार लेकर करतब दिखाती युवतियों का आत्मविश्वास देखने लायक था. इस शोभायात्रा में भगवान राम, बजरंग बली के अलावा कई अन्य देवी देवताओं की झांकियां सजाई गई थीं. वहीं यात्रा में चलने वाले लोग भगवान के जयकारे लगा रहे थे. इस शोभायात्रा का नगर में जगह जगह पर स्वागत किया गया.

सोच के भी बाहर था संभल में जुलूस निकालना

स्थानीय लोगों के मुताबिक मुस्लिम बाहुल्य इलाके होने की वजह से आज से पहले इस तरह का माहौल कभी नहीं देखा गया. खासतौर पर जामा मस्जिद के सामने से किसी धार्मिक जुलूस निकालना तो दूर, इसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था. हालांकि इस बार पुलिस और प्रशासन की चुश्ती की वजह से यह संभव हो पाया है. बल्कि कई जगह मुस्लिम समाज के लोगों ने आगे बढ़ कर इस यात्रा का स्वागत भी किया है. शोभायात्रा के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पूरे शहर में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे. खुद पुलिस के आला अधिकारी भी जहां तहां गश्त करते नजर आए.

चप्पे चप्पे पर तैनात थी पुलिस फोर्स

चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों की तैनाती की गई थी. इस यात्रा के सफल आयोजन पर विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने पुलिस और प्रशासन का आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि संभल में आज से पहले कब शोभायात्रा निकली है, यह कोई नहीं बता सकता. बल्कि यहां रहने वाले बुजुर्ग भी कह रहे हैं कि ऐसा पहली बार हुआ है. उन्होंने कहा कि संभल बदल रहा है और इसका प्रत्यक्ष नजारा इस बार रामनवमी के अवसर पर देखने को मिला है.

आज ही हुआ पुलिस चौकी का उद्घाटन

संंभल में जामा मस्जिद के सामने रामनवमी के अवसर पर आज ही डीएम राजेंद्र पेसिया ने सत्यव्रत पुलिस चौकी का उद्घाटन किया है. इस मौके पर यहां हवन पूजन हुआ और भगवान श्रीराम के जयकारे लगे. डीएम ने बताया कि यह इलाका काफी संवेदनशील है, इसलिए यहां पर थाने के बराबर फोर्स रहेगी. इसके अलावा दो मंजिल के इस पुलिस चौकी भवन में अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी रहेगी. इस पुलिस चौकी के जरिए इस पूरे इलाके पर पुलिस और प्रशासन की नजर रहेगी. इससे यहां पर शांति व्यवस्था कायम रखने में मदद मिलेगी.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     प्रयागराज में दरगाह पर झंडा फहराने वाला CM की जाति का… अखिलेश यादव का योगी पर हमला     |     शराब के नशे में हैवान बना पिता, 10 साल की बेटी के साथ कर डाला गलत काम; अरेस्ट     |     पंजाबः किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने खत्म की 131 दिनों की भूख हड़ताल, कहा- जारी रहेगा संघर्ष     |     संभल: जहां हुए थे दंगे, वहीं से निकली रामनवमी की शोभायात्रा; लोग बोले- ऐसा पहली बार हुआ     |     क्या सुप्रीम कोर्ट से रद्द हो सकता है वक्फ संशोधन बिल? समझें पूरा तकनीकी पहलू     |     हिंदुत्व-राष्ट्रवाद से लेकर संगठन तक… 45 साल में BJP के 5 सियासी ब्रह्मास्त्र, जिसके चक्रव्यूह को नहीं तोड़ पा रहा विपक्ष     |     थाने में गिरी हाईटेंशन लाइन, पलक झपकते आग से घिरा पूरा थाना; आग बुझाने में जुटी आधा दर्जन दमकल     |     बस्तर में गोलियों की जगह सुनाई दे रही स्कूल की घंटी, अमित शाह बोले – अगले चैत्र – नवरात्रि तक लाल आतंक हो जाएगा खत्म, गृहमंत्री शाह ने की CM की तारीफ     |     घर के बाहर खेलते मासूम को कुत्ते ने नोंचा, दो घंटे के ऑपरेशन में लगे 95 टांके; परिजन बोले….     |     कमरे में बैठे थे घरवाले, चुपके से आया तेंदुआ, बेड के नीचे आकर सो गया, फिर…     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें