साली थी घर पर अकेली, देखते ही जीजा की डोल गई नियत… बंद कमरे में कर डाली ऐसी हरकत, पहुंचा जेल बिहार By Nayan Datt On Apr 3, 2025 बिहार के बेगूसराय में एक जीजा आया तो अपनी ससुराल में था. लेकिन यहां कुछ ऐसा कांड कर बैठा कि उसे जेल जाना पड़ गया. दरअसल, जीजा ने अपनी ही साली से रेप किया. साली ने यह बात परिजनों को बताई तो घर वालों ने थाने में तहरीर दी. पुलिस ने भी FIR दर्ज कर आरोपी के खिलाफ तुरंत एक्शन लिया. यह भी पढ़ें बिहार खुले में शौच मुक्त राज्य, सरकारी प्रयास से 10 साल में… Apr 1, 2025 प्रेमी ने नहीं की शादी, 5 बच्चों की मां ने अपने बेटे को किया… Apr 1, 2025 अटूट प्रेम! पति ने बनवाया पत्नी का मंदिर, शारदा देवी की… Apr 1, 2025 जानकारी के मुताबिक, खगड़िया जिला का रहने वाला उमा रंजन पासवान बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में अपनी ससुराल आया हुआ था. आरोप है उमा रंजन पासवान इसी दौरान पड़ोस की रहने वाली साली के घर में गया. जीजा ने साली के साथ कियाा रेप उमा रंजन पासवान ने अपनी साली को अकेला देखा तो उसकी नीयत डोल गई. वो साली को जबरन बगल के एक भूसा घर में ले गया. आरोप है कि इसके बाद जीजा ने साली के साथ रेप किया. इस दौरान साली ने जीजा को काफी रोका, लेकिन जीजा ने उसकी एक बात नहीं मानी. उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला. घरवालों को बताई बात तो जीजा गिरफ्तार घटना के बाद पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. परिजनों ने फिर घटना की लिखित शिकायत बलिया थाना में दर्ज कराई. मामला दर्ज करते ही पुलिस ने आरोपी जीजा उमा रंजन पासवान को ससुराल से ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस गिरफ्तारी के बाद आरोपी और पीड़िता को लेकर सदर अस्पताल पहुंची. जहां बुधवार की देर शाम मेडिकल जांच कराया गया. जांच पड़ताल के बाद बुधवार की रात आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस कर रही मामले की जांच एक पुलिस अधिकारी ने बताया- हमें सूचना मिली थी युवक ने घर में घुसकर एक युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल की. घटनास्थल से साक्ष्य को एकत्रित किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल दोनों का मेडिकल जांच बेगूसराय सदर अस्पताल में कराया गया है और पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.