खुशखबरी! नोएडा में बनने जा रहा एक और एक्सप्रेस-वे, यमुना किनारे से होगा पूरा सफर; ग्रेटर नोएडा वाले भी खुश
नोएडा प्राधिकरण एक और एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी कर रहा है. प्राधिकरण ने इस प्रोजेक्ट के लिए हरी झंडी दे दी है. पिछले हफ्ते हुए बोर्ड की बैठक में इस प्रोजेक्ट को लेकर गहन चर्चा हुई. मीटिंग में शामिल अधिकारियों ने इस प्रोजेक्ट के लिए डिजाइन और रूट को लेकर विस्तार से बात की. जानकारी के मुताबिक, प्राधिकरण नोए़डा और ग्रेटर नोएडा के बीच इस एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा.
दरअसल, नोएडा एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ने की वजह से इस प्रोजेक्ट में तेजी लाने का काम किया जा रहा है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच यमुना नदी के पास लोगों की सुविधाओं के लिए रास्ता बनाने की योजना पर पहले से ही काम चल रहा था. जिसे अब नोएडा प्राधिकरण की तरफ से हरी झंडी मिल गई है. नोएडा एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ने और इस इलाके में रिहायशी और कॉमर्शियल प्रॉप्रर्टीज तेजी से बढ़ रही हैं.
लोगों को मिलेगा लाभ
नोएडा एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ने की वजह से प्राधिकरण लोगों को जाम से बचाने के लिए इस प्रोजेक्ट को जल्द ही शुरू करने जा रहा है. वहीं नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के खुलने से भी ट्रैफिक का दबाव बढ़ सकता है. जानकारी के मुताबिक, 28 मार्च को हुई बोर्ड मीटिंग में चीफ सेक्रेटरी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि ये काम अकर नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया नहीं करता है तो नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी करेगा.
इस वजह से पड़ी जरूरत
वहीं ये कहा गया कि हम चाहते हैं कि इस प्रोजेक्ट पर एनएचएआई काम करे. यदि ऐसा होता है तो इसे नेशनल हाइवे घोषित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नोएडा एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक बहुत बढ़ गया है. इसकी वजह, एक्सप्रेसवे की दोनों तरफ रिहायशी और इंडस्ट्रियल, और कॉमर्शियल इलाकों का तेजी से विकसित होना है. उन्होंने कहा कि कोविड के बाद से ग्रेटर नोएडा की आबादी में बढ़ोतरी हुई है. नोएडा एक्सप्रेसवे पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.