देव प्रतिमाओं को तोड़ा, हिंदू कार्यकर्ताओं में आक्रोश… बुलंदशहर में नवरात्रि से पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में नवरात्रि की पूर्व संध्या पर असामाजिक तत्वों ने देव प्रतिमाओं को तोड़कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. हालांकि उनकी ये कोशिश नाकाम रही. इससे आक्रोशित होकर गांव वालों और हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने 24 घंटे में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने और दूसरी देव प्रतिमा स्थापित करने का आश्वासन दिया. तब कहीं जाकर गुस्साए लोग शांत हुए.
ये मामला बुलंदशहर के नारऊ गांव से सामने आया है. थाना छतारी क्षेत्र के गांव नारऊ में मुस्लिम आबादी वाले इलाके में पथवारी माता का मंदिर स्थित है. नवरात्रि की पूर्व संध्या पर असामाजिक तत्वों ने पथवारी से शेरावाली माता की प्रतिमा और शिव परिवार की प्रतिमाओं को तोड़ने की कोशिश की गई. जब इस घटना की जानकारी पूरे गांव को हुई तो गांव वाले और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता एकजुट हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे.
नई प्रतिमा स्थापित करने का दिया आश्वासन
घटना की जानकारी मिलते ही थाना छतारी पुलिस और अन्य थानों की फोर्स को भी मौके पर भेजा गया. मौके पर पहुंचे डिबाई सीओ शोभित कुमार और राजस्व अधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीण और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. इसके साथ ही नई देव प्रतिमाएं स्थापित करने का आश्वासन भी लोगों को दिया. तब जाकर हंगामा कर रहे लोग शांत हुए.
गांव वालों से शांति बनाए रखने की अपील की
इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है. स्थानीय ग्रामीण सतीश चंद्र शर्मा समेत कई ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर तहरीर पुलिस को दी. सीओ डिबाई शोभित कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस की 2 टीमें गठित कर दी गई हैं. इलाके में माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कानून कार्रवाई करेगी. ग्रामीणों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. गांव वालों से भी शांति बनाए रखने की अपील की गई है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.