मध्य प्रदेश में 3.46 प्रतिशत बढ़ेंगे बिजली के रेट, अप्रैल से लागू होंगी नई दरें मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Mar 30, 2025 जबलपुर। मध्य प्रदेश में बिजली की नई दर तय हो गई है। मप्र विद्युत नियामक आयोग ने मौजूदा बिजली की दर में 3.46 प्रतिशत की औसत बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। यह दर अप्रैल 2025 से लागू होगी। शनिवार की देर शाम आयोग ने नई दर को लागू करने का आदेश जारी किया है। बिजली कंपनी ने अपनी याचिका में औसत 7.52 प्रतिशत बिजली की दर बढ़ाने की मांग की थी। यह भी पढ़ें दिल्ली में पर्यावरण पर CAG रिपोर्ट पेश, निगरानी और नियंत्रण… Apr 1, 2025 हफ्ता क्यों नहीं दिया? ASI ने ट्रक चालक को डंडे से पीटा,… Apr 1, 2025 पटाखा रखने का लाइसेंस, अंदर चल रहा था बनाने का काम; गुजरात… Apr 1, 2025 स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ता को छूट आयोग ने निम्न दाब उपभोक्ताओं व मौसमी उच्च दाब उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए न्यूनतम प्रभार खत्म कर दिया है। इसके अलावा उपभोक्ताओं को मीटरिंग प्रभार भी नहीं देना होगा। जिन उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर लगवाया है, उन्हें सोलर अवधि के दौरान ऊर्जा प्रभार में 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.