प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नागपुर दौरे पर हैं. RSS मुख्यालय पहुंचकर उन्होंने स्मृति मंदिर में संघ के संस्थापक डॉ केबी हेडगेवार को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान पीएम मोदी के साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत भी थे. हेडगेवार के साथ-साथ पीएम मोदी ने माधव सदाशिव गोलवलकर को भी श्रद्धा सुमन अर्पित की. प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी पहली बार RSS के मुख्यालय पहुंचे हैं. अटल बिहारी वाजपेयी भी प्रधानमंत्री रहते हुए संघ मुख्यालय आ चुके हैं. RSS अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है.
क्या है प्रधानमंत्री का कार्यक्रम?
नागपुर दौरे पर पीएम मोदी आज माधव नेत्रालय चिकित्सालय का भूमि पूजन करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी डॉ. हेडगेवार और एमएस गोलवलकर की समाधि पर पुष्प अर्पित करेंगे. साथ ही संघ के कार्यकर्ताओं से कुछ देर संवाद साधेंगे. जानकारी के अनुसार इस दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहेंगे.
पहली बार RSS मुख्यालय में PM मोदी
प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी पहली बार आरएसएस के मुख्यालय पहुंचे हैं. अटल बिहारी वाजपेयी भी प्रधानमंत्री रहते हुए संघ कार्यालय आ चुके हैं. इस दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और प्रधानमंत्री एक साथ एक मंच पर रहेंगे, इससे पहले अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान दोनों एक साथ मौजूद थे. आरएसएस अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी का संघ के रेशिमबाग स्थित डॉक्टर हेडगेवार स्मृति मंदिर पहुंचना, पूरे देश में चर्चा का विषय है.
डॉ. आंबेडकर को देंगे श्रद्धांजलि
आरएसएस के स्मृति मंदिर में कुछ वक्त बिताने के बाद प्रधानमंत्री का काफिला दीक्षाभूमि की तरफ रवाना हो जायेगा. दीक्षा भूमि पर भी प्रधानमंत्री 15 मिनट रहेंगे. दीक्षाभूमि वह जगह है जहां पर डॉ बाबासाहेब अंबेडकर ने 1956 में बौद्ध धर्म की दीक्षा ली थी. इसके लिए ट्रस्ट ने पूरी तैयारी कर ली है. ट्रस्टी ने बताया कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री दीक्षा भूमि में आ चुके हैं.
माधव नेत्रालय सेंटर का शिलान्यास
वहां से सीधे प्रधानमंत्री माधव नेत्रालय के भूमि पूजन पर पहुंचेंगे. भूमि पूजन स्थल पर प्रधानमंत्री लगभग डेढ़ घंटे तक रहेंगे, वहां पर उनके साथ मंच पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी रहेंगे. माधव नेत्रालय सेंटर का शिलान्यास समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा. इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉ मोहन भागवत, स्वामी अवधेशानंद गिरी, गोविंद गिरी महाराज, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहेंगे. माधव नेत्रालय के जिस भवन का निर्माण हो रहा है, वह 5.83 एकड़ क्षेत्र में 5 लाख स्क्वायर फीट का होगा. इस 250 बेड के नेत्रालय में 14 ओपीडी और 14 मॉड्यूलर ओटी रहेगी.
हवाई पट्टी का उद्घाटन
माधव नेत्रालय से प्रधानमंत्री एयरपोर्ट की तरफ रवाना हो जाएंगे. एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वह हेलीकॉप्टर से सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड की शस्त्रागार सुविधा का भी दौरा करने पहुंचेंगे. यहां वह मानवरहित विमानों (यूएवी) के लिए नवनिर्मित 1,250 मीटर लंबी एवं 25 मीटर चौड़ी हवाई पट्टी का उद्घाटन करेंगे. इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री लोइटरिंग म्यूनिशन और अन्य निर्देशित युद्ध सामग्री के परीक्षण के लिए स्थापित लाइव म्यूनिशन और वारहेड परीक्षण केंद्र का उद्घाटन करेंगे. सोलर कंपनी में लगभग वह आधे घंटे तक रहेंगे. उसके बाद हेलीकाप्टर से एयरपोर्ट आएंगे और 1:30 बजे के आसपास प्रधानमंत्री अपने अगले कार्यक्रम के लिये रवाना हो जाएंगे.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.