आखिरकार ‘सिकंदर’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. सलमान खान की फैन आर्मी पिछले साल से इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रही थी. सभी का इंतजार खत्म हो गया है. थिएटर पर ‘सिकंदर’ ने अपने कदम रख दिए हैं. अब तो बस बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बारिश होने की देर है. सलमान खान और फिल्म की टीम ने शुरुआत से ही इस बात पर जोर दिया है कि ‘सिकंदर’ एक मास एंटरटेनमेंट होने वाली है, जिसमें एक्शन, इमोशन और भरपूर ड्रामा देखने को मिलने वाला है. फिल्म क्रिटिक्स जहां ‘सिकंदर’ देखने के बाद सिर्फ ब्लॉकबस्टर ही कहते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं आम जनता की सलमान की फिल्म पर क्या राय है चलिए जानते हैं.
सलमान के एक से बड़े एक जबरा फैन्स हैं. सुपरस्टार के एक फैन ने ‘सिकंदर’ की टिकट के लिए लाखों रुपये तक दिए हैं. वहीं फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले भी कम नहीं है. जिन लोगों ने फिल्म देख ली है, वो सलमान खान की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. कुछ लोग उनकी इस फिल्म को अब तक की बेस्ट फिल्म बता रहे हैं. तो तमाम फैन्स का कहना है कि ‘सिकंदर’ ब्लॉकबस्टर साबित होगी. हालांकि इन बातों का फैसला तो आने वाले दिनों में ही होगा. ‘सिकंदर’ का बजट 200 करोड़ है, ऐसे में पहला फोकस तो फिल्म का बजट निकाले पर ही होगा.
सलमान खान की सबसे बेस्ट फिल्म
एक यूजर ने एक्स पर ट्वीट करते हुए ‘सिकंदर’ के बारे में लिखा, ‘सिकंदर’ ने सलमान भाई की पिछली कुछ फिल्मों को पूरी तरह से पीछे छोड़ दिया, उनकी एंट्री तो पागलपन भरी थी, इसमें एक्शन है, इमोशन है, और गाने भी बहुत अच्छे हैं. एक और यूजर ने ‘सिकंदर’ का रिव्यू करते हुए लिखा, ब्लॉकबस्टर, अभी ‘सिकंदर’ देखी, ये सलमान खान की बेस्ट फिल्मों में से एक है. इमोशनली पावरफुल और एक्शन से भरपूर, कई रोंगटे खड़े कर देने वाले सीन्स. यह अद्भुत है, दमदार एक्टिंग, दमदार स्क्रिप्ट और आखिरकार, सबसे बड़ी वापसी!
लंदन में भी ‘सिकंदर’ देख झूमे लोग
सलमान खान के फैन अकाउंट ने थिएटर के अंदर का एक वीडियो भी शेयर किया है. ये वीडियो लंदन का है, जो ‘सिकंदर’ देखने के साथ-साथ थिएटर में फिल्म के गाने पर नाचते हुए भी नजर आ रहे हैं. यूजर ने कैप्शन में लिखा है, जो लंदन में भी लोगों को नाचने पर मजबूर कर दे वो हैं सलमान खान.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.