सोना है सदा के लिए… ये टैग लाइन केवल एक विज्ञापन की नहीं है, बल्कि ये सोच लगभग हर भारतीय की है. यहीं वजह भारत को दुनिया में सबसे बड़ा सोना इंपोर्ट करने वाला देश बना देती है. भारत में सोने का क्रेज ही है, जिस वजह से आपराधिक संगठन विदेशों से इसकी भारत में तस्करी करते हैं और उन्हें फिर पकड़े जाने पर जेल जाना पड़ता है.
इसी वजह से आज हम आपको कुछ ऐसे देशों के बारे में बता रहे हैं, जहां भारत से सस्ता सोना मिलता है और आप इसे कानूनी तरीके से अपने साथ ला सकते हैं. तो आइए जानते हैं किन देशों में भारत से सस्ता सोना मिलता है और आप कैसे यहां से कानूनी तरीके से अपने साथ लेकर आ सकते हैं.
किन देशों में मिलता है सोना सस्ता?
दुबई को “सिटी ऑफ गोल्ड” कहा जाता है, क्योंकि यहां सोने पर कोई वैट (VAT) या आयात शुल्क नहीं लगता. इसलिए दुबई के गोल्ड मार्केट में सोने की कीमतें भारत की तुलना में कम होती हैं. इसके बाद सिंगापुर का नाम आता है, जो प्रमुख गोल्ड ट्रेडिंग हब है. जहाँ कम टैक्स और उच्च गुणवत्ता वाला सोना उपलब्ध होता है.
भारत से बहुत से लोग बैंकॉक घूमने जाते हैं. बैंकॉक का गोल्ड मार्केट सोने के अच्छे दामों के लिए प्रसिद्ध है. यहां सोने की कीमतें भारत की तुलना में कम होती हैं और इसकी शुद्धता भी अच्छी होती है. वहीं स्विजरलैंड सोने की रिफाइनिंग और स्टोरेज के लिए जाना जाता है. यहां सोने की शुद्धता बेहतर होती है और कीमतें भी अपेक्षाकृत कम रहती हैं. इसके अलावा हांगकांग में टैक्स छूट की वजह से सोने की कीमत काफी कम रहती है.
भारत में सोना कैसे ला सकते हैं?
अगर आप विदेश से सोना खरीदकर भारत लाना चाहते हैं, तो इसके लिए सरकार द्वारा बनाए गए कुछ नियमों का पालन करना आवश्यक है. अगर कोई पुरुष अपने साथ सोना विदेश से लाना चाहता है तो वो अपने साथ 20 ग्राम सोना बिना इंपोर्ट टैक्स के ला सकता है. वहीं महिला यात्री अपने साथ 40 ग्राम सोना बिना टैक्स के ला सकती है. आपको बता दें भारत में सोना केवल ज्वेलरी के रूप में लाया जा सकता है, बार और सिक्कों पर पाबंदी है. साथ ही सोना खरीदने का बिल आपके पास होना जरूरी है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.