दोनों हाथों से एक साथ फायर करने वाला, 24 से ज्यादा केस और 2.5 लाख का इनाम; कौन था एनकाउंटर में मारा गया मुख्तार का खासमखास गुर्गा अनुज कनौजिया?
गोरखपुर की स्पेशल टास्क फोर्स STF को शनिवार को बड़ी सफलता मिली है. मुख्तार अंसारी के कुख्यात शूटर अनुज कन्नौजिया को गोरखपुर STF ने झारखंड पुलिस के सहयोग से जमशेदपुर में मार गिराया है. इस दौरान दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चलीं. अनुज का पूर्वांचल के कई जिलों में खौफ था और वह मुख्तार का भरोसेमंद आदमी था. उसे मुख्तार का राइट हैंड कहा जाता था.
एक दिन पहले ही अनुज कन्नौजिया पर ढाई लाख रुपए का इनाम घोषित हुआ था. STF लगातार उसकी फिराक में लगी थी लेकिन अपने ठिकानों के बदलने से वह आसानी से बचता जा रहा था. अनुज कद में जितना ही छोटा था जरायम की दुनिया में खौफ उतना ही बड़ा था. असलहों के शौकीन अनुज की सबसे खास बात यह थी कि वो दोनों हाथ में पिस्टल लेकर एक साथ फायर करता था.
मुख्तार अंसारी के अच्छे दिनों में इसकी ठाठ भी मुख्तार से कम नहीं थी. मुख्तार के इस भरोसेमंद शूटर का मुख्य काम हथियारों की खरीद फरोख्त, शूटर्स की भर्ती, ठेके पर हत्याओं की साजिश रचना आदि था. साल 2012 के दौरान अनुज गोरखपुर जिला कारागार में भी बंद था. मुख्तार के बुरे दौर की शुरुआत होने के बाद से ही अनुज भी यतीम हो चला और STF की गोलियों से बचने की कोशिश करता रहा. अंत में मुख्तार अंसारी की मौत के बाद अनुज कन्नौजिया का बचना मुश्किल होता जा रहा था. आखिरकार गोरखपुर STF ने शनिवार को मुठभेड़ में उसे ढेर कर दियाय पुलिस ने मौके से हथियार और कारतूस सहित अन्य चीजें बरामद की हैं.
प्रेमिका के खूबसूरती के थे खूब चर्चे
गोरखपुर जेल में बंद रहने के दौरान आजमगढ़, गाजीपुर आदि जिलों में पेशी पर जाने के दौरान वह जीयनपुर स्थित अपनी प्रेमिका रीना से जरूर मिलता था. उसकी प्रेमिका के सुंदरता के चर्चे उसके गिरोह में आम बात थी. बाद में अनुज ने अपनी प्रेमिका रीना से शादी भी कर ली थी. मुख्तार अंसारी की मौत के बाद अनुज ने अपना ठिकाना झारखंड बना लिया लेकिन अंततः STF के शिकंजे में फंस ही गया. वहीं, शादी के बाद, रीना ही अनुज के अवैध धंधों को संभालने लगी थी. 2023 में रंगदारी के मामले में पुलिस ने रीना को झारखंड के रांची से गिरफ्तार किया था. फिलहाल, वह मऊ जेल में बंद है और उसके साथ उसके दो बच्चे भी हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.