उत्तर प्रदेश के बरेली में 45 वर्षीय महिला सोनू का अपहरण कर बदमाशों ने उसे गोली मार दी. घायल महिला को गांधी उद्यान के पास फेंक कर आरोपी फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. एसपी सिटी मानुष पारीक और सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया.
महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है. डॉक्टर ने बताया कि महिला का ऑपरेशन किया जाएगा. दरअसल सोनू जो इज्जत नगर के वीर सावरकर नगर में किराए पर रहती हैं. शनिवार देर शाम अस्पताल के सामने स्थित मेडिकल स्टोर पर दवा लेने आई थीं. दवा लेने के बाद जब वह वापस लौट रही थीं. तभी काली कार में सवार चार लोगों ने उन्हें जबरदस्ती गाड़ी में बैठाया और उनका अपहरण कर लिया. इसके बाद उन्हें गांधी उद्यान की ओर ले गए. वहां स्थित सीता रसोई के पास बदमाशों ने उनके दाहिने कंधे के पास गोली मार दी और घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
सीसीटीवी कैमरों की जांच जा रही
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि महिला को गोली लगने की जानकारी पुलिस को रात में मिली. शुरुआती जांच में सामने आया है कि हमलावर महिला का ही कोई जानने वाला हो सकता है. पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. पुलिस ने मामले की तह तक जाने के लिए एक ठेले वाले से पूछताछ की, जिसे महिला पहचानती थी. हालांकि, उसके पास से कोई खास जानकारी नहीं मिली. इसके बाद उसे पूछताछ के लिए तैयार रहने की शर्त पर छोड़ दिया गया.
अपहरण के बाद दो घंटे का रहस्य
महिला को गोली लगने की जानकारी पुलिस को रात 8:30 बजे मिली, जबकि वह शाम 6 बजे मेडिकल स्टोर से निकली थी. ऐसे में इन दो से ढाई घंटों के दौरान महिला कार में कहां और किन लोगों के साथ थी. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या महिला किडनैपर्स को पहले से जानती थी. पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि सोनू की शादी मथुरा में हुई थी, लेकिन पति अनिल कुमार कौशिक से अनबन के चलते वह अपने दो बच्चों के साथ बरेली में किराए के मकान में रहती थी. एसपी सिटी मानुष पारीक ने कहा कि पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी और दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा. फिलहाल, पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और महिला के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.