बैतूल: टमाटर के दाम गिरने की वजह से किसानों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है। मंडी में टमाटर खरीदी नहीं हो रही है। इसकी बड़ी वजह सामने आई है मंडी में व्यापारी दूसरे जिलों से टमाटर मंगवा रहे है जिसका असर लोकल किसानों पर पड़ रहा है ऐसे ही मध्य प्रदेश के बैतूल बाजार के एक उन्नत किसान जोकि अपने एक एकड़ खेत में लगे टमाटर लोगों को फ्री में बांट रहे है जोकि काफी चर्चा में बने हुए हैं।
बैतूल बाजार के उन्नत किसान भूपेंद्र किशोर उर्फ छुट्टू पवार इन्होंने करीब डेढ़ एकड़ खेत में टमाटर की फसल लगाई हुई है और फसल भी खूब जमी जिससे टमाटर की बंपर पैदावार हो रही है लेकिन बाजार में टमाटर के दाम औंधे मुंह गिर गए हैं जिससे बैतूल मंडी में टमाटर नहीं बिक रहा है। किसान भूपेंद्र रोजाना अपने खेत से मजदूर लगाकर टमाटर तुड़वा रहे हैं और बैतूल बाजार नगर में घूमकर लोगों को फ्री में बांट रहे हैं।
उनका कहना है कि बड़ी लागत से खेत में टमाटर लगाया है लेकिन बाजार में नहीं बिक रहा खेतों में खराब होगा इससे अच्छा है कि वे लोगों में बांट दे दान कर दें जिससे उन्हें पैसे तो लेकिन पुण्य जरूर मिलेगा।
भूपेंद्र बताते हैं कि वे बहुत समय से सब्जियों की खेती करते आ रहे है लेकिन इस समय जो हाल टमाटर के हैं वैसा पहले नहीं हुआ उन्होंने एक एकड़ खेत में 55 हजार रुपए की लागत लगाकर देशी टमाटर लगाया और टमाटर की पैदावार भी अच्छी हुई लेकिन दाम नहीं मिल रहे जिससे बड़ा नुकसान हो गया है। खेतों में लगे टमाटर खेत में छोड़ भी नहीं सकते क्योंकि टमाटर खेत में पककर गिरेगा तो वह अगली फसल में बीज फिर उग जाएगा और दूसरी फसल खराब करेगा। इसलिए मजदूरी देकर मजदूरों से टमाटर तुड़वाकर खेत खाली कर रहे हैं। लोगों को फ्री में बांट रहे हैं और ज्यादा पके टमाटर खेतों के बाहर फेंक दे रहे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.