घर में घुसकर CMO के मुंह पर पोती कालिख, मचा हड़कंप मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Mar 29, 2025 दमोह : दमोह में कुछ लोगों ने नगरपालिका सीएमओ प्रदीप शर्मा का मुंह काला कर दिया। आरोप है कि हिंदूवादी संगठन के 2-3 लोगों ने सीएमओ के घर पर धावा बोल दिया और नगरपालिका सीएमओ का मुंह काला कर दिया। सीएमओ पर घंटाघर पर लगे भगवा झंडा को उतरवाने का आरोप है जिसपर शहरभर में बवाल मच गया। इस घटना के विरोध में हिंदू संगठन और भाजपाई घंटाघर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। यह भी पढ़ें डेढ़ लाख रुपये लेकर शादी की, बाद में दुल्हन हो गई लापता,… Mar 30, 2025 भारतीय नववर्ष पर सीएम मोहन यादव ने सूर्य को अर्पित किया… Mar 30, 2025 सीएम डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में किया पूजन, प्रदेशवासियों को… Mar 30, 2025 सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, हिंदू त्योंहारो को टार्गेट करने और सारे शहर में लगे भगवा झंडे हटाने के आदेश से नाराज हिंदू संगठन ने इस वारदात को अंजाम दिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें सीएमओ CSP को फोन लगाकर बता रहे हैं कि उनका मुंह काला किया जा रहा है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.