मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक पति को अपनी हत्या का डर सता रहा है. युवक की पत्नी के 3-4 बॉयफ्रेंड है और उसकी पत्नी उसे छोड़कर एक बॉयफ्रेंड के साथ रह रही है. युवक ने बताया कि पत्नी का एक बॉयफ्रेंड उसे हत्या की धमकी भी दे रहा है. ऐसे में जब पुलिस ने युवक की बात को गंभीरता से नहीं सुना तो फिर परेशान होकर फूलबाग चौराहे पर CM के पोस्टर के नीचे धरने पर बैठ गया और CM डॉ मोहन यादव से मदद की गुहार लगाई है.
ग्वालियर के एबी रोड स्थित मेंहदी वाला सैय्यद इलाके में रहने वाला अमित कुमार सेन मेरठ के ड्रम कांड के बाद दहशत में हैं. दरअसल अमित अपनी पत्नी से प्रताड़ित है. पीड़ित पति अमित का आरोप है कि उसकी पत्नी अब तक तीन से चार बॉयफ्रेंड बना चुकी है. इन दिनों वह घर छोड़कर राहुल बाथम नामक बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में रह रही है.
बड़े बेटे की भी करवा दी थी हत्या
अमित का कहना है कि उसके बॉयफ्रेंड और पत्नी ने मिलकर बड़े बेटे हर्ष की भी हत्या करवा दी थी. वहीं छोटे बेटे को लेकर बॉयफ्रेंड के साथ रह रही है. ऐसे में जब उसने इसका विरोध किया तो बॉयफ्रेंड उसे हत्या करने की धमकी दे रहा है. युवक ने बताया कि उसकी पत्नी पूजा छोटे बेटे के नाम पर कॉल करके पैसों की मांग करती है. अमित को आशंका है कि मेरठ में सौरभ ड्रम हत्याकांड की तरह उसका भी कत्ल हो सकता है. इस मामले को लेकर वह कई बार थाने में शिकायत करने गया लेकिन पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की. ऐसे में परेशान होकर अमित ग्वालियर के फूल बाग चौराहे पर CM के पोस्टर के नीचे धरने पर बैठ गया.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मदद की गुहार
अमित ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मदद की गुहार लगाई है. पीड़ित अमित ने बताया कि कई बार उसने पुलिस से शिकायत की लेकिन उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया गया. वहीं जानकागंज थाना प्रभारी का दावा है कि अमित थाने पर अभी तक नहीं आया है. ऐसे में अगर पूर्व में कोई आवेदन दिया होगा तो उस पर कार्रवाई ही होगी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.