दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने रेखा सरकार पर बिजली कटौती को लेकर निशाना साधा है. दरअसल, सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर आए नए AI फीचर ग्रोक का इस समय देश में ज्यादातर लोग सवाल पूछने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. अब पूर्व सीएम आतिशी ने भी ग्रोक के दिल्ली में नई सरकार के शासन में बिजली कटौती को लेकर दिए गए जवाब पर टिप्पणी की है. दिल्ली में बिजली कटौती पर ग्रोक का जवाब मिलने के बाद आतिशी ने कहा, मजा आ रहा, मैं नहीं Grok कह रहा है.
दरअसल, एक्स के AI फीचर से एक यूजर ने सवाल पूछा कि ग्रोक क्या आतिशी के मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए दिल्ली में कभी पॉवर कट नहीं लगे थे ! अब इसी सवाल के जवाब में ग्रोक ने आतिशी के हक में जवाब दे दिया है. जिस पर आतिशी ने रेखा सरकार को निशाना बनाया है.
ग्रोक ने क्या जवाब दिया?
आतिशी के मुख्यमंत्री काल (21 सितंबर 2024 – 8 फरवरी 2025) में दिल्ली में कोई बड़े पॉवर कट की रिपोर्ट नहीं मिली. उनके प्रशासन ने सस्ती और निर्बाध बिजली पर जोर दिया और इस दौरान कोई व्यापक आउटेज नहीं हुआ. छोटे नियोजित कट हो सकते हैं, पर कोई बड़ी समस्या नहीं थी. ग्रोक से फिर यूजर ने पूछा, अभी जो पॉवर कट लग रहे है उसमें और आतिशी के समय जो लगते थे उनमें कुछ भिन्नता है? इस पर AI ने कहा, अभी दिल्ली में बिजली कटौती ज्यादा लग रही है, कुछ जगहों पर 12-13 घंटे तक, जो आतिशी के समय (21 सितंबर 2024 – 8 फरवरी 2025) में नहीं थी. उनके कार्यकाल में कोई बड़ी कटौती नहीं हुई, बस छोटी, नियोजित कटौती थी. अब कटौती अनियोजित और गंभीर है, खासकर मार्च 2025 में.
आतिशी ने किया रिएक्ट
ग्रोक के इस जवाब पर आतिशी ने खुशी का इजहार किया है. पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, मजा आ रहा है! भक्तों का झूठ @grok एक्सपोज कर रहा है! दिल्ली में बीजेपी सरकार के आते ही मार्च 2025 में बिजली कटौती अनियोजित और गंभीर हो गई है. मैं नहीं कह रही @grok कह रहा है!
AAP ने बिजली कटौती पर BJP को घेरा
आम आदमी पार्टी लगातार रेखा सरकार को पॉवर कट को लेकर घेर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली में मार्च में बिजली का ये हाल है कि बिजली कटौती की वजह से लोगों को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है, तो मई और जून की तपती गर्मी में पीक डिमांड बढ़ने के समय क्या हाल होगा? उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार में पूरे 10 साल तक लगातार दिल्लीवालों को 24 घंटे बिजली दी गई, लेकिन विपदा सरकार ने 1 महीने में ही यह साबित कर दिया कि 24 घंटे बिजली देना उनके बस की बात नहीं है.
न सिर्फ आतिशी बल्कि आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, हमने बड़ी मुश्किल से दिल्ली में बिजली की व्यवस्था को ठीक किया था, बहुत मेहनत की थी और रोज उस पर नजर रखते थे. 10 साल कभी कहीं पॉवर कट नहीं हुए. इन लोगों ने सिर्फ डेढ़ महीने में बिजली का बुरा हाल कर दिया.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.