सिंध डेयरी के मालिक का गजब शौक, पीली कारों का बनाया काफिला; 4.2 करोड़ में खरीदी पीली मर्सिडीज G-वैगन
देशभर में पिछले कुछ दशकों से तेजी से कारों का क्रेज लोगों के बीच बढ़ा है. कारों के क्रेज से पंजाब सिंध प्रीमियम डेयरी के डायरेक्टर स्वर्णजीत सिंह बजाज भी अछूते नहीं है. दरअसल, हाल ही में उन्होंने भारत की पहली फैक्ट्री से बनी सन येलो मर्सिडीज-बेंज G63 AMG कार खरीदी है, जिसकी कीमत 4.2 करोड़ रुपये है. इससे पहले उन्होंने मर्सिडीज G-वैगन खरीदी थी. उनके पास कई महंगी और शानदार कारों का जखीरा है, जो सभी पीले रंग की है.
पंजाब सिंध प्रीमियम डेयरी के डायरेक्टर स्वर्णजीत सिंह बजाज देश के जाने-माने बिजनेसमैन हैं. उनका मिल्क प्रोडक्ट का कारोबार है. आज के जमाने में जहां दुनिया में लोग एक से बढ़कर एक महंगी कारें खरीद रहे हैं. वहीं, बजाज भी किसी से कम नहीं नहीं है. उनके पास भी कई महंगी-महंगी कारें है. उनके जखीरे में सभी कारें पीले रंग की है. हाल ही में स्वर्णजीत सिंह बजाज अपने परिवार और दोस्त के साथ पुणे के चाकन में मर्सिडीज-बेंज के प्लांट में G63 AMG कार की डिलीवरी लेने पहुंचे थे.
पीली कारों का काफिला
इसका एक वीडियो AMG परफॉर्मेंस सेंटर मुंबई ने जारी किया है, जिसमें वे एक काफिले में आए. इसमें मर्सिडीज-बेंज GLS 63 AMG, ऑडी RSQ 8, और BMW M5 जैसी गाड़ियां थीं. इसमें सिद्धू मूसेवाला की टोयोटा लैंड क्रूजर LC 200 भी शामिल थी. हैरान करने वाली बात है कि इस काफिले में शामिल सभी कारों का रंग पीला था. मर्सिडीज जी 63 एएमजी को आम तौर पर ‘जी-वैगन’ और ‘जी-क्लास’ के नाम से जाना जाता है, जिसकी डिलीवरी लेने बजाज पहुंचे थे.
पहली सन येलो G-वैगन
ये भारत की पहली सन येलो G-वैगन है. इसमें लाल चमड़े और कार्बन फाइबर का इंटीरियर है. इसकी 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन 585 हॉर्सपावर और 850 Nm टॉर्क देती है. इसमें 9-स्पीड DCT गियरबॉक्स है. उनकी पुरानी G-वैगन भी पीली है. इसमें ब्राबस किट और पीला इंटीरियर है. स्वर्णजीत के पास और भी शानदार गाड़ियां हैं. उनके पास भारत की इकलौती पूरी पीली महिंद्रा थार रॉक्स है. यह बाहर और अंदर दोनों तरफ पीली है. उनकी रेंज रोवर वोग भी पीले और काले रंग में है. ऑडी RSQ8 पहले हरी थी, लेकिन उन्होंने इसे पीला करवा लिया.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.