बेटी की गर्लफ्रेंड को माना बहू, किया ऐसा भव्य स्वागत… हर किसी की जुबां पर है दो सहेलियों की ये लव स्टोरी
प्यार कब, कैसे और कहीं भी और किसी से भी हो सकता है. आजकल लड़क-लड़की और लड़के-लड़के में भी प्यार होने की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं. जहां कई लोग इस तरह के रिश्तों का विरोध करते हैं तो वहीं कुछ लोग इस रिश्ते को स्वीकार भी करते हैं. मध्य प्रदेश के छतरपुर में भी कुछ ऐसा ही हुआ. दो लड़कियों ने आपस में शादी कर ली. परिवार वालों ने भी इस शादी को न सिर्फ माना, बल्कि बहू का भव्य स्वागत भी किया.
मामला नौगांव थाना क्षेत्र का गांव दौरिया का है. यह गांव एक अनूठी प्रेम कहानी का गवाह बना, जहां दो सहेलियों ने समाज की परंपराओं को तोड़ते हुए अपनी मोहब्बत को शादी में बदल दिया. यह विवाह इसलिए अनोखा है क्योंकि इसमें दुल्हा नहीं था, बल्कि दो युवतियों ने एक-दूसरे का हाथ थामकर जीवनभर साथ रहने का संकल्प लिया.
सोशल मीडिया से शुरू हुई प्रेम कहानी
नौगांव क्षेत्र की रहने वाली सोनम यादव (24) और मणिपुर की मानसी की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए हुई. पहले यह जान-पहचान थी, फिर बातचीत बढ़ी और दोस्ती प्यार में बदल गई। समाज की बंदिशों को नजरअंदाज करते हुए दोनों ने एक साथ जीवन बिताने का फैसला किया और कोर्ट मैरिज कर ली।
गुमशुदगी की शिकायत और पुलिस की कार्रवाई
बीते दिनों नौगांव थाने में एक युवती की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन जब पुलिस मामले की जांच कर रही थी, तभी दोनों युवतियां दौरिया गांव पहुंच गईं. पुलिस ने उन्हें थाने बुलाकर पूछताछ की, लेकिन जब दोनों ने कोर्ट मैरिज से जुड़े दस्तावेज दिखाए और आपसी सहमति से शादी करने की बात कही, तो पुलिस ने उनके बयान लेकर उन्हें छोड़ दिया.
सोनम बनी दूल्हा, मानसी ने थामा हाथ
सोनम यादव हमेशा से लड़कों की तरह रहने की शौकीन थी। इसी बीच उसकी मुलाकात फेसबुक पर मानसी से हुई, जो मणिपुर की रहने वाली थी. दोनों में प्यार परवान चढ़ा और उन्होंने कोर्ट जाकर शादी करने का फैसला किया. मानसी असम से दौरिया आई और दोनों ने मंदिर में शादी कर ली. अब यह नवविवाहित जोड़ा असम रवाना हो चुका है.
समलैंगिक विवाह बना चर्चा का विषय
छतरपुर जिले में इस समलैंगिक विवाह की खबर चर्चा का विषय बनी हुई है. शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. भले ही समाज में समलैंगिक विवाह को लेकर कई तरह की चर्चाएं होती हों, लेकिन सोनम और मानसी ने अपने प्रेम को समाज की परवाह किए बिना एक नया मुकाम दिया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.