हैवानियत के बाद साढ़े पांच घंटे तक दो अस्पतालों के बीच भटकी रेप पीड़िता, तब हुई मेडिकल जांच मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Mar 26, 2025 इंदौर। दुष्कर्मियों की हैवानियत ने उसे पहले ही तोड़कर रख दिया था। मंगलवार को जैसे-तैसे उपचार की आस लिए अस्पताल पहुंची तो यहां भी उसके जख्मों को मरहम नहीं मिला। डॉक्टर उसे मेडिकल जांच के लिए अस्पताल-अस्पताल भटकाते रहे। पीसी सेठी अस्पताल पहुंची तो मेडिकोलीगल केस (एमएलसी) का हवाला देकर एमटीएच अस्पताल भेज दिया। यह भी पढ़ें महादेव सट्टा एप से जुड़े भावना सिंह हत्याकांड के आरोपितों के… Mar 29, 2025 बुरहानपुर जिले से बाहर भेजने से पहले सात देसी पिस्टलों के… Mar 29, 2025 अशोकनगर में देवदूत बना GRP जवान, ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच… Mar 29, 2025 यहां के डॉक्टरों ने कह दिया कि पीसी सेठी अस्पताल में बहुत स्टाफ है, वहीं जाओ। पीड़िता फिर वहां पहुंची। अबकी बार वहां के स्टाफ ने उससे कहा कि डॉक्टर दोपहर ढाई बजे बाद आएंगे, तुम्हें इंतजार करना पड़ेगा। आखिर साढ़े पांच घंटे भटकने के बाद दोपहर तीन बजे पीड़िता की मेडिकल जांच हो सकी। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.