मध्य प्रदेश में तैनात होंगे 6 साइबर कमांडो, हैकिंग और वायरस के हमलों को रोकेंगे मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Mar 26, 2025 भोपाल। देश में आतंकी घटनाओं से लेकर वीवीआईपी की सुरक्षा में जिस तरह कमांडो तैनात रहते हैं, उसी तरह साइबर हमले से निपटने, साइबर जालसाजों के नेटवर्क का राजफाश करने के लिए प्रदेश में कमांडो पदस्थ होंगे। अप्रैल से छह कमांडो काम करने लगेंगे। यह भी पढ़ें डेढ़ लाख रुपये लेकर शादी की, बाद में दुल्हन हो गई लापता,… Mar 30, 2025 भारतीय नववर्ष पर सीएम मोहन यादव ने सूर्य को अर्पित किया… Mar 30, 2025 सीएम डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में किया पूजन, प्रदेशवासियों को… Mar 30, 2025 मप्र के लिए साइबर कमांडो के पहले बैच का छह माह का प्रशिक्षण 31 मार्च को पूरा हो रहा है। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देशभर में अलग-अलग बैच में मिलाकर पांच हजार कमांडो तैनात करने का निर्णय लिया है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.