गर्मियों का मौसम आ गया है. स्किन के लिए ये सीजन बेहद चैलेंजिंग होता है. पसीने और धूल-मिट्टी के चलते चेहरा डल नजर आने लगता है. धूप में निकलने से पहले चाहे कितनी बार ही सनस्क्रीन क्यों न लगा लें लेकिन चेहरा काला पड़ने लगता है. लेकिन इस समस्या से बचने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खों को फॉलो कर सकती हैं.
गर्मियों में त्वचा को ग्लोइंग बनाने के लिए आप फेस पैक को लगता सकती हैं. ये आपकी त्वचा को चमकदार बनाने के साथ-साथ त्वचा को ठंडक भी देते हैं. तो बिना देर किए हुए जल्दी से जानिए इन फेस पैक्स को बनाने का तरीका.
दही और खीरे का पैक
खीरे को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें और उसे दही के साथ मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें. इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर गुनगुने पानी से धो लें. यह पैक त्वचा को ठंडक और नमी देता है. इससे चेहरे को ठंडक मिलती है.
एलोवेरा और गुलाब जल
एलोवेरा जेल को गुलाब जल के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं. यह पैक त्वचा को ठंडक पहुंचाता है और सूजन को कम करता है. साथ ही यह आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड भी रखता है. इसे 20 मिनट तक छोड़ने के बाद गुनगुने पानी से धो लें.
नीम और हल्दी
नीम के पत्तों को पीसकर उसमें हल्दी पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें. इससे टैनिंग दूर होती है. वहीं, गर्मी मेंहोने वाली त्वचा की सूजन और जलन को भी कम करता है.
दूध और हल्दी
दूध और हल्दी को अच्छे से मिला लें और चेहरे पर लगाएं. यह पैक त्वचा को ठंडक देने के साथ-साथ चेहरे को निखारने में मदद करता है. हल्दी में प्राकृतिक एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा की जलन को शांत करते हैं. इसे 15-20 मिनट तक लगाने के बाद धो लें.
एवोकाडो फेस पैक
एवोकाडो बेहद हेल्दी फल माना जाता है. इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन-ई और एंटी-ऑक्सिडेंट पाए जाते हैं. गर्मी में चेहरे पर एवोकाडो लगाने से रिंकल्स कम होते हैं. इससे स्किन पर नमी भी लॉक रहती है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.