गुजरात के सूरत में सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने गलती से एसिड पी लिया. उन्हें लगा यह पानी है. बस फिर क्या था. वो पानी समझ एसिड को पी गए. चंद सेकंड में उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. उनकी चीख सुन पत्नी वहां आई. पत्नी ने कहा- मैंने यहां एसिड की बोतल रखी थी, जिसे आप पानी समझकर पी गए. इसके बाद पत्नी ने पति के डॉक्टर मित्र को फोन कर पूरी बात बताई.
फिर डॉक्टर को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है. पुलिस तक भी यह मामला पहुंच गया था. फिल डॉक्टर का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची कि यह एक दुर्घटनावश हुई घटना थी और इसमें कोई आपराधिक षड्यंत्र नहीं था.
घटना 16 मार्च की है. हालांकि, इस घटना की जानकारी सोमवार को सामने आई. जानकारी के मुताबिक, सरकारी हॉस्पिटल स्मीमेर अस्पताल के फॉरेंसिक विभाग में कार्यरत डॉक्टर राजेश पटेल ने गलती से एसिड पी लिया था. उन्हें गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल डॉक्टर की तबीयत में सुधार है.
गलती से टेबल पर रख दी थी बोतल
जानकारी के मुताबिक, अलथान कैनाल रोड स्थित कोरल हाइट्स निवासी डॉक्टर राजेश पटेल अपने घर में थे. उनकी पत्नी ने सफाई के दौरान गलती से एसिड की बोतल टेबल पर रख दी थी. रात करीब एक बजे पानी की बोतल समझकर डॉक्टर राजेश ने पास रखी एसिड की बोतल उठा ली और एसिड पी लिया. एसिड निगलते ही उनकी तबीयत बिगड़ गई.
हालत स्थिर बताई जा रही
पत्नी ने तुरंत डॉ. जयेश को फोन किया, जो उनके करीबी मित्र हैं. डॉ. जयंतीलाल ने राजेश पटेल को अस्पताल में भर्ती करवाया. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने डॉक्टर राजेश पटेल और उनकी पत्नी का बयान दर्ज किया है, जिसमें उन्होंने इस घटना को एक दुर्घटना बताया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.